Close
विश्व

BREAKING : चीन में बड़ा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 133 यात्री थे सवार, पहाड़ में लगी आग

बीजिंग – चीन में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान कनमिंग से ग्वांगझाओ जा रहा था. इस विमान में 133 यात्री सवार थे और विमान ग्वांग्झी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.चाइन इस्टर्न एयरलाइंस का यह एयक्राफ्ट दुर्घटना के बाद एक पहाड़ पर गिरा, जिससे वहां आग लग गई. चीन के सरकारी चैनल सीसीटीवी के अनुसार यह विमान ग्वांझी भेत्र के वुझाव शहर के पास हुआ.

विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह बोईग 737 एयरक्राफ्ट था. इस दुर्घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं या यात्रियों में से कितने लोग सुरक्षित बचे हैं, इसके संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. उड़ान संख्या एमयू 5735 में सवार यात्रियों के बचाव व राहत कार्य के लिए सुरक्षा एजेंसियां मौके पर रवाना हो गई हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार इस बोइंग ने दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1.15 बजे उड़ान भरी थी।

यह दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगझू एयरपोर्ट पर दोपहर 3.07 पर उतरने वाला था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि राहत व बचाव टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। हादसे को लेकर चायना ईस्टर्न एयरलाइंस से अभी संपर्क नहीं हो पाया है। दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 162 सीटर है। इसमें 12 सीटें बिजनेस क्लास की और 150 सीटें इकानॉमी क्लास की हैं।

Back to top button