Close
मनोरंजन

शाहिद कपूर ने बताया अपनी और करीना की वायरल किसिंग फोटो का राज

मुंबई – शाहिद कपूर और उनकी उस वक्त की गर्लफ्रेंड करीना कपूर को मुंबई के एक नाइट क्लब में किस करते हुए देखा गया था। तस्वीर अगली सुबह एक अखबार में प्रकाशित हुई और तुरंत देश में चर्चा का विषय बन गई। अब, कई सालों बाद शाहिद कपूर ने आखिरकार इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि इस घटना ने उन पर कितना प्रभाव डाला। उन्होंने कहा कि उस समय वह सिर्फ 24 साल के थे और उन्हें लगा कि उनकी प्राइवेसी पर हमला किया गया है।

इस दौरान सोचने लगे थे कि ये क्या हो गया. ये सब क्या हो रहा है और क्या होगा. उन्हें लगने लगा था कि इसका उन पर बहुत असर होगा। शाहिद ने कहा कि उस उम्र में आप अपनी फीलिंग्स भी नहीं समझ पाते हैं और फिर आप इसकी कोशिश में लग जाते हैं कि लड़की के साथ कैसे रहना है और आप डेट करते हैं और इन सब के बीच ऐसा कुछ हो जाता है।

सोशल मीडिया और फिलहाल के पपराज़ी कल्चर को देखते हुए चीजें अब कैसे बदल गई हैं, शाहिद ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि अगले पल 100% आपके साथ क्या होने वाला है। उस समय, हम इससे घबरा गए थे। आप इसके बारे में कम से कम जानते हैं, लेकिन आपको ये मालूम है कि ये तो होने वाला है। इसके अलावा अब तो मेरी शादी हो गई है, बच्चे हो गए हैं।’ शाहिद से कहा गया कि, ‘दो लड़के हमारे स्‍टूडियो आए थे और उन्‍होंने कहा कि अगर आप 500 रुपये दो तो हम आपको क्‍लब में शाहिद और करीना का किस करते हुए फोटो दे सकते हैं।’

Back to top button