x
विश्व

रूसी मिसाइल ने हवाई क्षेत्र में किया प्रवेश,99 ड्रोन और मिसाइल से हमले किए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच सालों से युद्ध जारी है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बयान सामने आया है, पुतिन का कहना है, कि रूस का किसी भी नाटो देश पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है. वह पोलैंड, बाल्टिक राज्यों पर हमला नहीं करेगा, लेकिन अगर पश्चिम यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमानों (F-16 Fighter Jet) की सप्लाई करता है, तो उन्हें रूसी सेना मार गिरा देगी. दरअसल, यूक्रेन कई महीनों से F-16 Fighter Jet की मांग कर रहा है. बता दें, कि बेल्जियम, डेनमार्क, नॉर्वे और नीदरलैंड ने यूक्रेन को एफ-16 देने का वादा किया है.

60 शहीद ड्रोन और विभिन्न प्रकार

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, 60 शहीद ड्रोन और विभिन्न प्रकार के 39 मिसाइल से देशभर में हमले किये गए, जिनमें से 58 ड्रोन और 26 मिसाइल को मार गिराया गया. यूक्रेन के सरकारी ग्रिड संचालक यूक्रेनेजो ने कहा कि हमले में मध्य एवं पश्चिमी क्षेत्रों में ताप और पनबिजली ऊर्जा संयत्रों सहित ऊर्जा बुनियादी ढांचे को जानबूझ कर निशाना बनाया गया.देश की सबसे बड़ी निजी बिजली आपूर्तिकर्ता कंपनी डीटीईके ने भी शुक्रवार को कहा कि इसके तीन ताप विद्युत संयंत्र को हमले में नुकसान पहुंचा है.वहीं, दनीप्रोपेत्रोवस्क क्षेत्र में हमले में पांच लोग घायल हुए हैं.स्थानीय गवर्नर सेरही लयास्क ने यह जानकारी दी. घायलों में पांच साल की एक बच्ची भी शामिल है.रोमानिया के रक्षा मंत्रालय ने भी शुक्रवार को कहा कि उसके ब्रैला काउंटी के कृषि क्षेत्र में गुरुवार को एक ड्रोन का मलबा पाये जाने के बाद जांच शुरू की गई है. यह स्थान यूक्रेन की सीमा के करीब है.हालांकि, इसने अतिरिक्त विवरण नहीं दिया.उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देश रोमानिया ने पहले भी कई बार अपने क्षेत्र में ड्रोन का मलबा पाये जाने की पुष्टि की है.

‘हवा में मार गिराते मिसाइल’

पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिस्ज ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर रूस की ओर से मिसाइल को पोलैंड को लक्षित करके दागे जाने के संकेत मिलते तो उसे हवा में ही मार गिराया होता। राजनयिक मोर्चे पर, पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ‘‘देश के हवाई क्षेत्र के एक और उल्लंघन के संबंध में रूस से स्पष्टीकरण की मांग करता है।’’ एपी

F-16 को भी रूसी सेना खत्म कर देगी

पश्चिम ने एफ-16 लड़ाकू विमानों को यूक्रेन भेजने का वादा किया है, जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तब पुतिन ने कहा कि ऐसे विमान यूक्रेन में स्थिति नहीं बदलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा, कि अगर वे F-16 की सप्लाई करते हैं, वे इस बारे में भी बात कर रहे हैं और पायलटों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, तो इससे युद्ध के मैदान में स्थिति नहीं बदलेगी, और हम विमान को वैसे ही नष्ट कर देंगे जैसे हम आज टैंक, बख्तरबंद वाहनों और कई रॉकेट लॉन्चरों को खत्म किया है.

Back to top button