Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Merry Christmas : अमिताभ बच्चन बने 'सांता' तो मलाइका कहां रहने वाली थी पीछे, सेलेब्स ने फैंस को यूं दी क्रिसमस की बधाई

मुंबई – दुनिया भर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। हर कोई अपने परिवार से लेकर दोस्तों तक को इस खास दिन की बधाई दे रहा है और इस काम में बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सितारे हर त्योहार को शानदार अंदाज में मनाते हैं और वह इन खास मौकों पर अपने फैंस को भी जरूर याद करते हैं। ऐसे में आज के दिन भी अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा समेत कई सितारों ने अपने फैंस को याद किया और खास अंदाज में सभी को क्रिसमस की बधाई दी है। आइए आपको बताते हैं किसने क्या कहा है।

अमिताभ बच्चन बने सांता
अमिताभ बच्चन ने देशवासियों को सांता बनकर क्रिसमस की बधाई दी है। अभिनेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सांता क्लोज के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमिताभ ने सांता के चेहरे की जगह पर एडिटिंग की मदद से अपना चेहरा लगाया हुआ है। इस पर लिखा है, ‘मैरी क्रिसमस।’ इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा है, ‘शांति, सद्भाव, सुरक्षा और प्यार।’ अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं बेहद ही अनोखे अंदाज में दीं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सांता क्लोज बनी हुई हैं। इस तस्वीर में मलाइका के बाल सफेद है और उन्होंने सांता की टोपी पहनी हुई है। ये सारा कमाल मलाइका ने फोन के कैमरे इफेक्ट की मदद से किया है। इस तस्वीर के साथ मलाइका ने लिखा, ‘मैरी क्रिसमस।’

करीना कपूर
करीना कपूर के लिए इस बार का क्रिसमस बेहद ही खास है क्योंकि एक्ट्रेस बीते काफी दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और अब एक्ट्रेस की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह क्वांरटीन से बाहर आने के लिए दिन गिन रही थीं और अब वह पूरी तरह कोरोना से फ्री हो गई हैं। इसके अलावा करीना ने अपने दोस्तों, बहन करिश्मा और पति सैफ को धन्यवाद दिया।

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ के लिए ये क्रिसमस काफी ज्यादा खास है क्योंकि ये उनकी शादी के बाद पहला क्रिसमस है ऐसे में उन्होंने इस खास दिन पर अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस के क्रिसमस की बधाई दी और अपनी नई फिल्म का एलान किया, जो श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित की जाएगी।

Back to top button