x
बिजनेस

हीरो मोटोकॉर्प का चौथी तिमाही में मुनाफा 18% बढ़ा, ₹40 के डिविडेंड का ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बाइक बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा 18 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 1016 करोड़ रुपए रहा. शेयरहोल्डर्स के लिए 40 रुपए के तगड़े डिविडेंड (Hero MotoCorp Dividend) का ऐलान किया गया है. पौने चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 4645 रुपए (Hero MotoCorp Share Price)के स्तर पर है. बाइक बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है. पिछले छह महीने में शेयर ने 46 फीसदी और एक साल में करीब 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Hero MotoCorp का ऑपरेशन से रेवेन्यू (revenue from operations) 15 फीसदी बढ़कर 9,519.30 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि (Q4FY23) में 8,306.78 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है. Q3FY24 में कंपनी ने 9,723.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.कंपनी ने कहा कि बोर्ड की तरफ से 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 40 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है. 30 दिनों के भीतर सालाना आम बैठक (AGM) में अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी डिविडेंड की रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी.

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 40 रुपए के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश का भी ऐलान किया है.कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं.रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर करीब 4% बढ़कर 4600 रुपए के पार निकल गया।स्टैंडअलोन प्रॉफिट किसी फर्म के भीतर किसी सिंगल कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी बताता है. यानी, इसमें फर्म की एसोशिएट या सब्सिडियरी कंपनी शामिल नहीं होती. स्टैंडअलोन प्रॉफिट से जान सकते हैं कि फर्म का कौन सा बिजनेस प्रॉफिट बना रहा है और कौन सा नहीं.

FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो Hero MotoCorp का रेवेन्यू 11% उछाल के साथ 37456 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 32% उछाल के साथ 5256 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 40% उछाल के साथ 5418 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 36% उछाल के साथ 3968 करोड़ रुपए रहा. वॉल्यूम की बात करें तो F24 में कंपनी ने कुल 56.21 लाख वाहन बेचे जबकि FY23 में 53.29 लाख वाहन बेचे गए थे.स्कूटर और बाइक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Hero MotoCorp ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 2000% यानी हर शेयर पर 40 रुपए के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. FY24 में इससे पहले कंपनी ने 25 रुपए के स्पेशल और 75 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया है. इसके साथ ही डिविडेंड का कुल अमाउंट 140 रुपए हो गया है जो 7000% हो गया है. 41वें AGM के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है.

Back to top button