x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

स्टेज पर फूट फूटकर रोने लगे दिलजीत दोसांझ,जानें वजह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट के दौरान दिलजीत दोसांझ इमोशनल होते नजर आए। जैसे ही वे इमोशनल होते हैं, परिणीति उन्हें चुप कराने लग जाती हैं। इसके अलावा दिलजीत ने दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान के पैर भी छुए।

स्टेज पर रोने लगे दिलजीत दोसांझ

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा दोनों ही रियल लाइफ किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के अलावा डायरेक्टर इम्तियाज अली, म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और कैलाश खेर भी दिखे। डायरेक्टर इम्तियाज अली ने वहां बैठी ऑडियंस को फिल्म के बारे में बताया। वे बता रहे थे कि क्यों अमर सिंह चमकीला की जिंदगी ने उन्हें ये फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

क्यों रोए दिलजीत दोसांझ?

दिलजीत दोसांझ ‘अमर सिंह चमकीला’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सबके सामने इमोशनल हो गए। उनके रोता देख अब सोशल मीडिया यूजर्स परिणीति चोपड़ा को ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन दिलजीत के रोने में परिणीति का क्या हाथ अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आपको भी ये राज तब तक समझ नहीं आएगा जब तक आप लोगों के कमेंट्स नहीं पढ़ेंगे। वैसे तो परिणीति ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसकी वजह से दिलजीत दोसांझ की आंखों में आंसू आ जाएं फिर भी वो बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। बता दें, जब इम्तियाज अली ने सिंगर की तारीफ की तो वो कंट्रोल नहीं कर पाए और रोने लग गए।

परिणीति चेपड़ा ने एक्टर को कराया शांत

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि निर्देशक इमतियाज अली फिल्म को लेकर अपनी बात लोगों के सामने रख रहे होते हैं। वो बता रहे होते हैं कि कैसे अमर सिंह चमकीला की लाइफ ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए प्रोतसाहित किया। तभी दिलजीत दोसांझ इमोशनल हो गए और जोर-जोर से रोने लगे। उन्हें रोता देख सभी परेशान हो गए। इमतियाज अली ने अपनी स्पीच वहीं खत्म कर दी और परिणीति चोपड़ा एक्टर को संभालने और चुप कराने लगीं। फिलहाल एक्टर के रोने की वजह सामने नहीं आई है।

‘चमकीला’ में पहली बार साथ दिखेगी ये जोड़ी

दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘चमकीला’ की कहानी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर फिलमाई गई है, वो पंजाब फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। चमकीला पर पहले कई आरोप लगे और बाद में 27 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। वही जिन्होंने ‘तमाशा’ और ‘जब वी मेट’ जैसी कल्ट फिल्में बनाईं। दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला के किरदार में रमे दिखेंगे। वहीं परिणीति चोपड़ा अमरजोत कौर के रोल में नजर आएंगी। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में पहली बार साथ काम करते दिखने वाले हैं।

‘अमर सिंह चमकीला’ की असल कहानी पर आधारित है फिल्म

मशहूर फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला अपने अलग तरह के गानों से पॉपुलर हुए थे। गानों की लिरिक्स के चलते वो कई बार विवादों में भी रहे थे। उनके लिखे गए गाने कई मशहूर सिंगर्स भी गा चुके हैं।8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके साथ उनके बैंड के दो अन्य साथी भी मारे गए थे। आज तक उनकी हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है।

12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

फिल्म अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर भी इम्तियाज अली खान ही हैं। फिल्म में दिलजीत, अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत के रोल में हैं।

परिणीति क्यों हुईं ट्रोल?

इस मोमेंट पर परिणीति उन्हें चुप करवाती भी दिखीं लेकिन अब वो लोग उल्टा उन्हें ही ताने मार रहे हैं। तो चलिए देखते हैं लोग आखिर परिणीति चोपड़ा पर क्या आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर्स ने दिलजीत को रोता हुआ देख लिखा, ‘चुप हो जाओ सर अब नहीं गाएगी परिणीति।’ एक ट्रोलर बोला, ‘ये सब ठीक है लेकिन परिणीति को गाने मत देना।’ किसी ने लिखा, ‘परिणीति को साइन ही ना किया होता तो फिल्म चल जाती।’ एक शख्स बोला, ‘काश परिणीति न गाती, वास्तव में इसीलिए वह रो पड़े।’ एक ने कहा, ‘परिणीति ने गाना सुना दिया क्या।’ एक कमेंट आया, ‘परिणीति का गाना सुनेगा तो यही होगा।’

दिलजीत पर लगे एक्टिंग करने के इल्जाम

कुछ लोगों ने तो दिलजीत दोसांझ को भी ट्रोल किया है। एक यूजर ने कहा, ‘एक भी आंसू नहीं गिरा।’ कोई बोला, ‘फिल्म के टाइम ही क्यों होता है ये सब?’ एक शख्स ने कहा, ‘क्या कुछ करना पड़ता है फिल्म चलाने के लिए।’ एक ट्रोलर कहता है, ‘ये सिंगिंग करते-करते एक्टिंग कब सीख गए।’ तो कुछ लोग उन्हें देखकर खुद भी भावुक हो गए हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते हुए उन्हें रब का बंदा और इमोशनल इंसान भी बताया है।

कब और कहां देख सकते हैं ‘चमकीला’

सिनेमाघरों में दिलजीत दोसांझ की ‘चमकीला’ रिलीज नहीं होगी, बल्कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी 12 अप्रैल को एक साथ धमाल मचाने वाली है।

Back to top button