Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

गुजराती सिंगर देव पगली ने बॉलीवुड के बादशाह को भी छोड़ा पीछे, ” ‘चांद वाला मुखड़ा’ हुआ वायरल

मुंबई – हिंदी गाना ‘चांद वाला मुखड़ा’ इस समय देशभर में धूम मचा रहा है। गाने ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. गुजराती गायक देवपगली और जिगर ठाकोर ने इस गाने को गाया है जिसे देशभर में हर कोई गा रहा है और लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है. इस गाने ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आखिर बादशाह और अक्षय कुमार सहित सितारे और गायक इंस्टाग्राम रीलों पर पीछे छूट गए हैं। इस गाने ने अब तक 4.7 मिलियन रीलों का रिकॉर्ड बनाया है। चांद वाला मुख्जा गाना इतना लोकप्रिय हो गया है कि इसने बादशाह के गाने को भी पीछे छोड़ दिया है।

सोशल मीडिया पर बादशाह का गाना जुगनू और देव पगली का गाना चांद वाला मुखड़ा इन दिनों तूल पकड़ रहा है. लेकिन इंस्टाग्राम पर गाना जुगनू से भी ज्यादा चांद के चेहरे पर रील बन गया है. हमारे गुजराती सिंगर के इस गाने ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है. देव पगली ने कोरोना में घर बैठे गाना लिखा। इस गाने ने रिलीज होते ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है।

कैसे एक गुजराती गाने ने बादशाह को टक्कर दी
आपको भी जानकर हैरानी होगी कि कैसे एक गुजराती गाने ने बॉलीवुड के बादशाह को धमाल मचा दिया. लेकिन बादशाह का गाना बचपन का प्यार इंस्टाग्राम पर 5 लाख 85 हजार रील का हो गया है. तो नए जमाने के गाने के 5 लाख 36 हजार रील बनाए गए हैं। हालांकि, चांदवाला मुखड़ा 47 लाख रील बन चुके हैं। जो कि राजा के गाने की रीलों के आसपास का आंकड़ा भी नहीं है। चांदवाला मुखड़ा गीत बॉलीवुड के कई लोकप्रिय गीतों को भी टक्कर देता है।

Back to top button