x
मनोरंजन

नौकर को चप्पल से पीटने पर बुरी तरह फंसे Rahat Fateh Ali Khan,बाद में सिंगर ने मांगी माफ़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – राहत फतेह अली खान ने भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी कई हिट गाने गाए हैं.इस प्रतिभाशाली कलाकार का हाल ही में उसके किसी छात्र को पीटते हुए का वीडियो वायरल का वीडियो सामने आया. जिसकी वजह से गायक को काफी ट्रोल भी किया गया। अब खुद उन्होंने इस मामले में सफाई दी.

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान इन दिनों खबरों में है. उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. वीडियो में वह एक व्यक्ति को पीट रहे थे उनके इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. अब ट्रोल होने के बाद इस वीडियो पर पाकिस्तानी सिंगर ने सफाई दी है. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर कर जनता से माफी मांगी है. हालांकि उन्होंने कहा इस वीडियो किसी साजिश के तहत जारी किया गया है.

वीडियो सामने आया है

जो वीडियो सामने आया है, उसमें Rahat Fateh Ali Khan अपने नौकर को चप्पल से पीटते और उसे उसके बालों से पकड़कर खींचते नजर आ रहे हैं.वह नौकर को सिर पर चप्पल मार-मारकर शराब की बोतल के बारे में पूछ रहे हैं. वह नौकर बुरी तरह डरा हुआ है। लेकिन राहत हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे. नौकर को मारते-मारते वह खुद गिर भी जाते हैं.

राहत फतेह अली खान का यह रूप देख भड़के यूजर्स, सुनाई खरी-खोटी

यूजर्स राहत फतेह अली खान का ऐसा रूप देखकर भड़क गए हैं और उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. वो उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि राहत फतेह अली खान का बहिष्कार कर देना चाहिए.

वीडियो जारी कर सिंगर ने मांगी माफी

वायरल वीडियो की गंभीरता देखते हुए राहत फतेह अली खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और माफी मांगते हुए मामले को एक साजिश बताया है. सिंगर ने वीडियो में कहा, ‘मैं माफी मांगना चाहता हूं. सबसे पहले मैं अपने अल्लाह ताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं. अल्लाह ताला मुझे माफ करें, जिसने सभी को एक जैसा बनाया. एक इंसान होने के नाते मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे के साथ नहीं करना चाहिए. एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी. मेरा जो खानदान है, वो 600 साल से कव्वाली के फन को आगे बढ़ा रहा है. हमारा पैगाम मुहब्बत है, अमन और भाईचारे का है. मैं अपने खानदान-दोस्तों और अपने सारे फैंस से माफी मांगता हूं, जो मेरे इस बर्ताव से आहत हुए हैं और इन सबसे पहले मैं अपने अल्लाह से माफी मांगता हूं कि ये गलती मुझसे आइंदा कभी नहीं होगी.’

Back to top button