Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

संजय लीला भंसाली की फिल्म Baiju Bawra में अजय देवगन ही बनेंगे तानसेन?

मुंबई – अजय देवगन और संजय लीला भंसाली ने सालों पहले फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया था। अजय के साथ भंसाली ने आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए एक बार फिर हाथ मिलाया और ये कोलेबोरेशन एक बार फिर से यादगार बन गया। हालांकि इस बार अजय केवल एक स्पेशल अपीयरेंस में ही थे लेकिन, उनका रोल कुछ इस तरह से लिखा गया था कि स्क्रीन पर उनका आना ही फिल्म की जान बन गया।

अब जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उनके मुताबिक़ भंसाली और अजय एक बार फिर से साथ में काम करने जा रहे हैं और ये होने वाला है उस प्रोजेक्ट के लिए जो भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस फिल्म को वो काफी लम्बे समय से बनाने की सोच रहे हैं। खबरों केमानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की कास्टिंग चल रही है, जिसमें लीड रोल के लिए रणवीर सिंह लगभग फाइनल हो चुके हैं। जहां तक हीरोइन वो भी फाइनल बताया जा रहा है। लेकिन इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक और बड़े स्टार की एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

इस फिल्म के लीड रोल के लिए रणवीर सिंह के साइन गया है लेकिन फिल्म में अन्य प्रमुख पुरुष मुख्य किरदार यानि महान संगीतकार तानसेन के रोल को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली इस रोल के लिए अजय देवगन को कास्ट करना चाहते है। सूत्रों के अनुसार संजय लीला भंसाली और अजय देवगन के साथ 23 साल बाद गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया। इस फिल्म में अजय देवगन की दमदार पर्फोमन्स देखने के बाद संजय चाहते है क अजय देवगन उनकी आने वाली फिल्म का हिस्सा बने।

सूत्र ने आगे बताया , ‘वो चाहते हैं कि देवगन ‘बैजू बावरा’ का हिस्सा हों। ये एक ऐसा रोल है जिसमें ग्रे शेड्स भी हैं। लेकिन अजय कभी भी उन किरदारों को निभाने से नहीं चूकते जिन्हें बाकी लोग नहीं निभाना चाहते।” बता दें अजय ने बहुत लम्बे समय से किसी फिल्म में नेगेटिव रोल नहीं किया है और अगर भंसाली के साथ बात बन जाती है तो यकीनन उनके फैन्स के लिए बहुत मज़ेदार बात होगी।

Back to top button