Close
बिजनेस

TCS के शेरो में भारी गिरावट से निवेशकों को लगा बड़ा झटका

मुंबई – घरेलू शेयर बाजार में गिरावट अब थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 92,147.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई। जिसमे रिलायंस इंडस्ट्रीज और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इससे इसके निवेशकों को काफी बड़ा झटका लगा है। BSE पर TCS के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट आयी।

दूसरी तिमाही के राजस्व एक्सपर्ट्स के अनुमान से नीचे रहने की वजह से TCS के शेयर में गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 14,55,687 करोड़ रुपये से घटकर 13,62,564 करोड़ रुपये पर आ गया। TCS ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 9,624 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू बढ़ कर 46,867 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि नेट मार्जिन 20.5 फीसदी पर पहुंच गया है। तिमाही नतीजों को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 7 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया। इक्विटी शेयरहोल्डर्स को यह डिविडेंड 3 नवंबर, 2021 को दिया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा बीते हफ्ते इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर HDFC बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया। सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 43,574.83 करोड़ रुपये घटकर 11,86,563.20 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 35,500.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,14,293.35 करोड़ रुपये रह गया।

इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 9,139.9 करोड़ रुपये घटकर 5,75,555.28 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 1,981.5 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,65,930.24 करोड़ रुपये रह गई। ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,102.33 करोड़ रुपये घटकर 4,42,302.42 करोड़ रुपये और SBI का 847.84 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,78,046.54 करोड़ रुपये पर आ गया। ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,102.33 करोड़ रुपये घटकर 4,42,302.42 करोड़ रुपये और SBI का 847.84 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,78,046.54 करोड़ रुपये पर आ गया।

HDFC की बाजार हैसियत 3,909.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,850.54 करोड़ रुपये पर और कोटक महिंद्रा बैंक की 763.21 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,41,000.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI Bank, SBI, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल है।

Back to top button