Close
विश्व

तालिबानी ने महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली – तालिबान शासित सरकार के एक प्रवक्ता मोहम्मद सिदिक अकिफ महाजर ने प्रतिबंध का अधिक विवरण नहीं दिया। उन्होंने केवल सोशल मीडिया पर इस बैन को लेकर वायरल एक पत्र को सच बताया, जिससे साफ हो गया कि ब्यूटी सैलून पर भी बैन लगा दिया गया है।

तालिबान के इस नए फरमान पर एक मेकअप आर्टिस्ट ने कहा, “अगर परिवार के पुरुषों के पास नौकरी होगी तो हम घर से बाहर नहीं निकलेंगे पर अगर नौकरी नहीं हुई तो हम क्या कर सकते हैं? हमें भूखा मर जाना चाहिए, हमें क्या करना चाहिए? आप चाहते हैं कि हम मर जाएं.” ”पुरुष बेराजगार हैं और ऐसे में जब पुरुष अपने परिवार की देखभाल नहीं कर सकते, तो महिलाओं का घर चलाने के लिए पैसा कमाने के लिए ब्यूटी सैलून में काम करना मजबूरी है. मुबारिज़ ने आगे कहा कि अगर महिलाओं के ब्यूटी सैलून को बैन कर दिया जाएगा, तो हम क्या कर सकते हैं?

पत्र में प्रतिबंध का कारण भी नहीं बताया गया। कुछ दिनों पहले तालिबान ने कहा था कि उनकी सरकार ने अफगानिस्तान में महिलाओं के जीवन की बेहतरी के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं, लेकिन इस आदेश से उनका पर्दाफाश हो गया है।

Back to top button