Close
मनोरंजन

बेटी सितारा पिता महेश बाबू के साथ करेगी डेब्यू -देखे

मुंबई – महेश बाबू अपकमिंग फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ (Sarkaru Vaari Paata) दर्शकों के लिए और भी खास है, क्योंकि इस फिल्म में सुपरस्टार की बेटी सितारा घट्टामनेनी (Sitara Ghattamaneni) भी नजर आएंगी। फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ के सॉन्ग पेनी का प्रोमो (Sarkaru Vaari Paata song Penny Promo) रिलीज हुआ है।

सितारा ने पेनी के प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए सितारा ने लिखा, “#Penny के लिए #SarkaruVaariPaata की अद्भुत टीम के साथ सहयोग करके बहुत खुश हूं। नन्ना, मुझे आशा है कि मैं आपको गौरवान्वित कर रही हूं। सरकारु वारी पाटा की पूरी टीम ने ‘राजकुमारी’ सितारा का स्वागत किया।” बता दें कि सितारा का इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड है और उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है।

फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ के मेकर्स ने सॉन्ग पेनी का प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो वीडियो में एक ओर जहां महेश बाबू का स्वैग देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर नन्हीं नितारा भी बेहद क्यूट दिख रही हैं। वहीं वीडियो में नितारा काफी स्टालिश अंदाज में डांस मूव्स करती दिख रही हैं। पेनी के प्रोमो वीडियो के साथ ही बताया गया है कि इसका पूरा गाना 20 मार्च को रिलीज होगा। फैन्स गाना देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। सितारा को फैन्स शुभकामनाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि ‘सरकारु वारी पाटा’ के निर्देशक परशुराम हैं और फिल्म में महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश नजर आएंगी।।यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। याद दिला दें कि महेश ने पहली फिल्म के लिए राज्य नंदी पुरस्कार भी जीता।

Back to top button