Close
भारतराजनीति

PM आवास पर आज मोदी की हाईलेवल मीटिंग

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंगलवार को बड़ी खबर आ सकती है। खबर है कि आज पीएम मोदी के आवास पर बीजेपी के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है। संभावना जताई जा रही है कि कैबिनेट में 7 से 9 जुलाई के बीच बड़े बदलाव हो सकते हैं। इससे पहले भी पीएम इस मुद्दे को लेकर कई बार बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के साथ चर्चा कर चुके हैं।

बता दें कि बीती 30 जून को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान आज पीएम मोदी के आवास पर होने वाली बैठक में कई केंद्रीय मंत्री पहुंच सकते हैं। इनमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम शामिल है। इससे पहले भी पीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं।

मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 53 है। कहा जा रहा है कि पीएम रिक्त पड़ी 28 जगहों में से कुछ पर बीजेपी नेताओं को मौका दे सकते हैं। साथ ही इस दौरान 20 बड़े बदलावों की उम्मीद है।

Back to top button