x
भारतराजनीति

कोरोना पर दिल्ही में केजरीवाल और गंभीर के बीच राजकीय सियासत जारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – कोरोना वायरस की दूसरी लहर पुरे भारत में पहली लहर से भी जयादा तबाही मचा रही हैं। पिछले 24 घंटे में ही भारत में 59,000 से भी ज्यादा मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसमे सबसे ज्यादा covid-19 के मामले दिल्ही में सामने आये जो कफ चिंताजनक बात हैं।

देश की राजधानी दिल्ही में लगातार हर दिन covid-19 मामलों में बढ़ोतरी हो रही हैं। जिसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल सोमवार रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया हैं। केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर भाजपा नेता गौतम काफी बोखलायें हुए दिखाय दे रहे हैं।

उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया हैं की ” आप दिल्ही में विश्वस्तरीय लेवल की स्वास्थ्य सुविधाओ की बात करते हैं और दूसरी तरफ़ आप कुछ काम करते नहीं। आपने पिछले पुरे साल जब कोरोना था तब भी कुछ काम नहीं किया बस सिर्फ भाषण ही देते रहते हैं। “

Back to top button