Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

माधुरी दीक्षित हिजाब पहनकर गयी थी थिएटर में अपनी ही फिल्म का गाना देखने

मुंबई : बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित दर्शकों का हमेशा मनोरंजन करती हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को हमेशा पसंद आती हैं। उनका फैन बेस भी काफी बड़ा है। माधुरी जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। माधुरी की ‘द फेम गेम’ सीरीज 25 फरवरी को रिलीज होगी। ‘द फेम गेम’ की स्टार कास्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी। इस शो में माधुरी ने अलग-अलग समय पर मजेदार किस्से सुनाए.

द कपिल शर्मा शो पर माधुरी ने कहा कि माधुरी सिंगल स्क्रीन चंदन सिनेमा में बुर्का पहनकर फिल्म तेजाब के एक-दो गाने देखने गई थीं। माधुरी ने कहा, “बड़े पर्दे पर जब एक या दो गाने बजने लगे तो लोग सिक्के फेंक रहे थे।” “जो लोग सिक्के फेंक रहे थे, वे मेरे सिर पर गिर रहे थे,” उसने कहा।

‘द फेम गेम’ में माधुरी के साथ संजय कपूर, मानव कौल, सुहासिनी मुले और लक्ष्यवीर सरन मुख्य भूमिका निभाएंगे। सीरीज ‘द फेम गेम’ का निर्देशन बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली ने किया है। साथ ही इस सीरीज की कहानी श्री राव ने लिखी है।

Back to top button