x
बिजनेसभारत

LPG Cylinder : होली पर सस्ते हुए गैस सिलेंडर -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – IOCL ने महंगाई के दौर में अपने ग्राहकों को छोटे रसोई गैस सिलेंडर उपलब्‍ध कराने शुरू किए हैं. इसका वजन 10 किलोग्राम है, जबकि अमूमन रसोई गैस सिलेंडर का वजन 14 किलोग्राम के आसपास रहता है. इसका नाम कंपोजिट सिलेंडर रखा गया है. कंपनी का इसका डिजाइन भी बदल दिया है और बनावट भी काफी हल्‍की कर दी है, जो ग्राहकों को पसंद आएगा. रसोई सिलेंडर की सप्‍लाई करने वाली कंपनी ने होले के मौके पर अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) महज 634 रुपये में सिलेंडर बेच रही है.

नया सिलेंडर पहले से ज्‍यादा सुरक्षित होगा. इस पर जंग लगने की आशंका रहेगी और न ही इसमें ब्‍लास्‍ट का चांज होगा. पारदर्शी होने की वजह से आपको इसके खत्‍म होने से पहले पता चल जाएगा, जिससे अचानक आने वाली परेशानियों से भी बचा जा सकता है. कंपनी का कहना है कि ये गैस सिलेंडर हल्‍के होने के साथ काफी मजबूत भी होंगे. इसका वजन मौजूदा गैस सिलेंडर से करीब 50 फीसदी कम होगा.

योगी सरकार ने उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देंगे. इसकी पहल होली से होने जा रही है. अभी यूपी में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं. इन्‍हें मुफ्त सिलेंडर देने के लिए सरकार पर 3 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा.

Back to top button