Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Terence Lewis ने Nora Fatehi को बोला 'Love You', जवाब में ऐक्ट्रेस ने किया गदर डांस

मुंबई : नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस स्टेप्स के लिए मशहूर हैं. नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है, फैंस और जज भी उनका डांस देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. फेमस कोरियोग्राफर Terence Lewis के साथ जबरदस्त डांस के बाद उनका ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में वो अपने ही फेमस गाने दिलबर-दिलबर पर बैले डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. दरअसल वे रियलटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) में एक कंटेस्टेंट के साथ बैले डांस कर रही हैं जिसे देखकर शो की जज मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर हैरान हो जाती हैं

इससे पहले भी वो मशूहर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ डांस करती हुईं नज़र आई थीं. जिसमें कांटे नहीं कटते ये दिन ये रात वाले गाने पर टेरेंस के एक्सप्रेशन देखने वाले थे. नोरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ.

नोरा का डांस देखने के बाद टेरेन्स को ऐसे हैरान होता देख, बगल में बैठीं गीता कपूर कहती हैं- ‘अरे मुंह तो बंद करो अंकल’.

Back to top button