मुंबई – सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इस शो का प्रोमो सामने आ चुका है और इसके बाद से BB17 को लेकर डिटेल्स सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हैं और वो शो पर अपने पति विक्की जैन के साथ आने वाली हैं. बताया ये भी जा रहा है कि शो पर अंकिता 200 आउटफिट लेकर आएंगी. वहीं, अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि अंकिता इस शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होने वाली हैं. उनकी फीस को लेकर डिटेल भी सामने आ गई है.
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की बनेगी जोड़ी जानकारी के अनुसार पिछले साल यानी बिग बॉस 16 में सुम्बुल तौकीर खान को सबसे अधिक फीस दी गई थी। अब इस बार ऐसा लग रह है कि अंकिता लोखंडे टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. अंकिता लोखंडे ने कई टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है जिसके चलते उन्हें हर हफ्ते 10 से 12 लाख रुपये से अधिक की फीस दी जा सकती है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पिछले सीजन बिग बॉस 16 में इस एक्ट्रेस का भी तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि पिछले साल यानी बिग बॉस 16 में सुम्बुल तौकीर खान ने यह खिताब अपने नाम किया था. अब इस बार ऐसा लग रहा है कि अंकिता लोखंडे सुम्बुल का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. इस बार 17वें सीजन की थीम काफी दिलचस्प होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो पर सिंगर और कपल्स के बीच फाइट होगी. BB17 में 5 सिंगल और 4 कपल्स हिस्सा लेंगे. इस बार के संभावित कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें ईशा सिंह, हर्ष बेनिवाल, ‘उड़ारियां’ फेम ईशा मालवीय, जय सोनी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट जैसे सेलेब्रिटीज शामिल हो सकते हैं.
टीवी पर दस्तक
सलमान खान का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ 15 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने वाला है. इस शो के शुरू होने में केवल 10 ही दिन बचे हैं. बिग बॉस 17 में जाने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं, जिसमें- हर्ष बेनीवाल, जिया शंकर, यूट्यूबर अरमान मलिक, पायल मलिक, ईशा मालविया के अलावा और भी कई लोग हैं.