x
विश्व

चीन को अमेरिका की धमकी, कहा रूस की मदद की तो नतीजा सही नही होगा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : यूक्रेन में रूस की ओर से किए जा रहे हमले के बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलीवान ने चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जाएची के साथ इटली की राजधानी रोम में बैठक की। करीब सात घंटे तक चली इस बैठक में सुलीवान ने रूस के साथ चीन के गठबंधन को लेकर चिंता जताई। साथ ही यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद करने पर दुष्परिणाम भुगतने और अलग-थलग कर दिए जाने की चेतावनी दी। ब्रिटेन ने भी चीन से कहा है कि उसे यूक्रेन युद्ध में रूस का सहयोग नहीं करना चाहिए।

वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय ने रूस की ओर से चीन से हथियार और आर्थिक मदद मांगने की खबर को अमेरिका का दुष्प्रचार बताया। कहा कि रूस की ओर से ऐसी कोई मांग नहीं की गई है। रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने भी साफ किया कि उसने चीन से कोई सैन्य मदद नहीं मांगी है। अमेरिकी एनएसए और चीन राजनयिक की मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि सुलीवान ने अमेरिका और चीन संबंधों से जुड़े कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले पर भी चर्चा की

बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से कहा, ‘हम रूस के साथ चीन के जुड़ाव को लेकर बेहद चिंतित हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को यह कहा गया था कि वह चीन को इन चिंताओं से अवगत कराए और दुष्परिणाम भुगतने का संदेश भी दे।’ उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की अच्छे माहौल में बातचीत हुई, लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकला।

Back to top button