x
विश्व

Corona In China : बेकाबू कोरोना वायरस के बढ़ते लाशों के लिए ताबूत पड़े कम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – चीन में अबतक 80 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है. साथ ही वहां मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अगर भारत की बात करें तो यहां कोरोना केसों (Corona Virus In China) में गिरावट आई है. चीन में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वाले लोगों की लाशों को दफनाने के लिए श्मशान घाट में जगह नहीं है।

चीन के प्रमुख महामारी विज्ञानी वू ज़ुन्यो के अनुसार, दिसंबर में चीन द्वारा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से लगभग एक अरब से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जो कुल आबादी का 80 प्रतिशत है। वहीं, पिछले सप्ताह के अंत में चीन ने एक सप्ताह से भी कम समय में 13,000 कोरोना मौतों को दर्ज किया, लेकिन ये मौतें अस्पतालों में हुई हैं। चीन के ग्रामीण क्षेत्रों की हालत इससे बहुत बुरी है।

भारत का चीन पड़ोसी देश है, ऐसे में वहां के कोरोना (Corona Virus In China) का असर यहां देखने को नहीं मिल रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 102 नए मामले सामने हैं, जबकि मरने वालों की संख्या शून्य है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus In China) के 12 ज्यादा मामले आए हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं।

चीन ने जिन मौत के आंकड़ों को साझा किया है, वह सिर्फ शहरी इलाकों के हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण कोरोना से होने वाली मौतों की कोई गिनती ही नहीं की गई है। कई रिपोर्ट्स में ग्रामीण क्षेत्रों में मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी की बात कही गई है।

Back to top button