Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

प्रेग्नेंसी में शरीर में होती है कई दिक्क़ते ,रुबीना दिलैक का छलका दर्द

मुंबई – रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. एक्ट्रेस का 9वां महीना चल रहा है और कभी भी गुड न्यूज आ सकती है. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में रुबीना के साथ हाल ही में बेबी की मां बन चुकी रोशेल राव नजर आईं. एक्ट्रेस ने रोशेल से बात करते हुए अपनी डिलीवरी और प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में आए बदलाव पर खुलकर बात की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो किन चीजों को रोजाना फेस कर रही हैं.

जल्द ही माँ बनने वाली है रुबीना दिलैक

View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

‘बिग बॉस 14’ जीतने वाली टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका खूबसूरत अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है और उन्होंने न केवल अपनी फिटनेस बल्कि लुक्स में भी बहुत बदलाव किया है। इन दिनों रुबीना दिलैक प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री और उनके पति अभिनव शुक्ला जल्द ही जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने जा रहे हैं। कपल अपनी जिंदगी में खुशियों के आने के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन रुबीना को सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच हाल ही में रुबीना दिलैक ने ट्रोलिंग और प्रेग्नेंसी के दौरान होठों की सर्जरी कराने और गालों को उभारने का आरोप लगने के बारे में खुलकर बात की है।

रुबीना ने किया ये खुलासा

व्लॉग में रुबीना और रोशेल ने चर्चा की कि प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर कैसे बदल जाता है। इसी दौरान रुबीना ने खुलासा किया कि उन पर प्रेग्नेंसी के दौरान ब्यूटी ट्रीटमेंट्स कराने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि लिप जॉब और गाल को उभारने की सर्जरी कराने का भी आरोप लगाया गया। इस तरह की आलोचनाओं से परेशान होकर रुबीना को अपने सोशल मीडिया पोस्ट का कमेंट सेक्शन ही बंद करना पड़ा। अभिनेत्री के मुताबिक उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था और वह नेटिजन्स को समझाना नहीं चाहती थीं।

बदलाव को लेकर कही ये बात

रुबीना (Rubina Dilaik) ने पॉडकास्ट शो ‘ द मामाकाडो’ का एक वीडियो शेयर किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने शरीर में हो रहे बदलाव को लेकर कई बातें बताईं. रुबीना ने कहा- मैं जब भी अपना वजन चेक करती हूं तो मेरा ऐसा रिएक्शन होता है कि ओह माइ गॉड आज फिर से एक किलो बढ़ गया. जब मेरा 9वां महीना शुरू हुआ तो मैं बार-बार अपना वेट चेक करने लगी. प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राईमेस्टर में वजन तेजी से बढ़ता है क्योंकि बेबी पूरी तरह बढ़ रहा है. उस फेज में बॉडी में कई बदलाव आते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके आर्मपिट काले पड़ने लगे, जबकि वो कभी काले नहीं पड़े। जैसे-जैसे बच्चा बढ़ रहा है, जगह-जगह स्ट्रैच मार्क्स की पतली लाइनें पड़ने लग जाती हैं। उन्होंने बॉडी में होने वाले और भी बदलावों के बारे में बताया। रूबीना ने कहा, ”जूतों का साइज बड़ा हो गया। मोजे छोटे…मोटे-मोटे पैर…मेरे एक भी फिट नहीं आ रहे हैं। अभी कोई लार्ज साइज कपड़ा भी फिट नहीं होता। मुझे एक्स एल मंगवाना पड़ता है।” रुबीना ने कहा कि चेहरा बेजान सा दिखने लगता है।

एक्स एल मंगवाना पड़ता है

एक्ट्रेस ने कहा कि शरीर में इतने ज्यादा बदलाव हुए हैं कि मुझे अब एक्स एल मंगवाना पड़ता है. कई बार जब चीजों को गौर से देखते हैं तो लगता है कि ये क्या हो गया है. अचानक मेरा फेस बहुत डल सा लगने लगा. डॉक्टर ने तब बताया कि हार्मोन्स में बदलाव की वजह से ऐसा हो रहा है. आपको बता दें, रुबीना और अभिनव जुड़वां बच्चों को पेरेंट्स बनने वाले हैं. इन दोनों की शादी 2018 को हुई थी.

फैंस ने की तारीफ

रूबीना की ऑनेस्ट कॉन्वर्जेशन की फैंस ने तारीफ की है। ये एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया। एक ने लिखा, ‘वेलकम टू पेरेंटहुड। आप बहुत अच्छी मां बनेंगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह शो हर पेरेंट्स के लिए बहुत जानकारी वाला है। सोशल मीडिया का कितना अच्छा यूज किया है आपने।’

सितंबर 2023 में प्रेग्नेंसी की की थी घोषणा

रुबीना ने खुलासा करते हुए कहा, ‘मुझे यह नहीं कहना चाहिए… लोगों ने मेरे पोस्ट पर कमेंट करना शुरू किया और कहा उसे देखो, इसने अपना लिप जॉब भी करवाया है, गालों को भी उभारा है। अरे भैया, कुछ नहीं कराया है, सूज रही हूं…आपको कैसे समझाऊं। और यह और ज्यादा निराशाजनक हो जाता है। मैंने अपना कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया।’ रुबीना और अभिनव शुक्ला अपने बच्चों के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2023 में आधिकारिक तौर पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

रुबीना और अभिनव ने 2018 में रचाई थी शादी

रुबीना और अभिनव ने साल 2018 में शिमला में शादी रचाई थी। हालांकि, उनका रिश्ता लॉकडाउन के दौरान मुश्किल दौर से गुजरा था और दोनों में खटपट रहती थी। इसके बाद दोनों ने सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में पार्ट लिया था और खुद को एक आखिरी मौका देने का फैसला किया था। शो में उन्होंने अपने मतभेद सुलझाए और दोनों का रिश्ता मजबूत हो गया था।

Back to top button