x
मनोरंजन

आमिर खान बड़े बेटे जुनैद को लेकर है परेशान,आमिर के बेटे के पास नहीं है कार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अक्सर स्टार किड्स लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। ज्यादा अपने पेरेंट्स के नाम से ही इंडस्ट्री में चलते हैं। पिछले कुछ सालों में कई स्टार किड्स डेब्यू कर चुके हैं और कुछ करने वाले हैं।इस लिस्ट में आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) का भी नाम है। जुनैद पापा की तरह हीरो के तौर पर नहीं बल्कि पर्दे पर बतौर प्रोड्यूसर नजर आएंगे वह फिल्म ‘प्रीतम प्यारे’ (Preetam Pyaare) से डेब्यू करेंगे। इस बीच अब आमिर खान ने बेटे को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया है कि फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान

बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। आमिर खान के साथ-साथ उनकी बेटी इरा खान और बेटे जुनैद खान भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे जुनैद को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अगर किसी से डरते हैं तो वो जुनैद ही है। उन्होंने ये भी बताया कि जुनैद को वो कार देना चाहते थे, पर उन्होंने पिता आमिर से कार लेने से इनकार कर दिया।

अपने बेटे से डरते है आमिरखान

Junaid Khan से सबसे ज्यादा डरते हैं। उनके मुताबिक, जुनैद उनके सबसे बड़े क्रिटीक हैं और डांट भी लगा देते हैं। आमिर ने जुनैद के रिजर्व नेचर को लेकर भी बात की।आमिर खान के बेटे जुनैद लाइमलाइट में बेहद कम नजर आते हैं। अब बेटे के बारे में आमिर ने कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है। जुनैद से सबसे ज्यादा डरते हैं और उन्हीं को अपना ‘सबसे बड़ा आलोचक’ मानते हैं. वो कहते हैं, “जुनैद टाइम को लेकर बहुत सख्त हैं,अगर मैं कभी उनकी मीटिंग में जानें में लेट हो जाता हूं तो वह मुझे डांट देते हैं,”वह आज भी बसों में ट्रेलर करता है। आमिर ने कहा, मेरे बेटे जुनैद आज भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सवारी करते है वह उन्हें पसंद भी है।यहां तक कि एक बार जब जुनैद दोस्त की शादी में बेंगलुरू गए, तो वहां भी फ्लाइट से जाने के बजाय बस से गए। जुनैद थोड़ा अलग किस्म के हैं और उनकी जिंदगी जीने का जो तरीका है वह बदला नहीं है। यहां तक कि जुनैद के पास कार नहीं है। वह मुझे अपने लिए कोई कार खरीदने भी नहीं देता।

जुनैद को लेकर टेंशन

आमिर ने कहा कि उनके बेटे जुनैद का स्वभाव थोड़ा शांत है और वो हमेशा क्लास में टॉप करते आए हैं, लेकिन वह लोगों से ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करते। आमिर खान ने कहा, “जुनैद का यह संजीदा और शांत स्वभाव आमिर और उनकी पत्नी रीना के लिए हमेशा से ही चिंता का विषय रहा है. जुनैद का व्यवहार शुरू से ही काफी अलग रहा है और वह अपनी जिंदगी को अपने तौर तरीके से जीना चाहते हैं.”उन्होंने बताया कि जुनैद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे, लेकिन लोगों से बात करने में हिचकिचाते थे. इसलिए उन्हें लेकर आमिर टेंशन में रहते थे. हालांकि वह मल्टी टैलेंटेड हैं। आमिर ने बताया, “जुनैद 30 साल का हो चुका है और जब वो छोटा था तब से ही मैं उसे एक कार खरीदकर देना चाहता था, लेकिन उसने मुझे कभी कार खरीदने ही नहीं दी।

Back to top button