Close
मनोरंजन

ऑस्कर अवार्ड जीतने के बाद Guneet Monga को किया गया अस्पताल में भर्ती

मुंबई – साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) के सुपरहिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ (Naatu-Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर खिताब मिला। दूसरी और फिल्ममेकर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ (The Elephant Whisperers) को बेस्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इस बीच अब ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी (MM Keeravani) ने गुनीत मोंगा को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि जीत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

भारत ने पंचानवे एकेडमी अवार्ड में इतिहास रच दिया है। भारत ने दो ऑस्कर पुरस्कार जीते हैं। पहला आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में दिया गया है। वहीं, दूसरा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट्स के लिए मिला है। एमएम कीरावानी ने अवार्ड स्टेज पर जाकर स्वीकार किया था। इसके साथ उन्होंने फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली का आभार व्यक्त किया था।

इस समय ऑस्कर 2023 में गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की स्पीट कट ऑफ का मामला काफी गर्माया है. साथ ही सोशल मीडिया पर अकादमी की काफी आलोचना हुई है. वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गुनीत मोंगा ने ये बताया था कि- ‘ऑस्कर जीत के बाद मुझे मेरी बात कहने का पूरा मौका नहीं दिया गया, माइक बंद कर दिए गए. जिसका भाव मेरे चेहरे पर सदमे की तरह नजर आ रहा था. मैं सिर्फ इतना कहना चाहती थी कि ये फिल्म भारतीय प्रोडेक्शन की पहली फिल्म है जिसने ऑस्कर में जीत का परचम लहराया है. ये जीत पूरे भारत की है.’

Back to top button