x
राजनीति

BJP छोड़ TMC में शामिल होंगे मुकुल रॉय, 4 साल बाद करेंगे घर वापसी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – मुकुल राय ने एक बार फिर घर वापसी करते हुए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। इससे पहले वे अपने घर से तृणमूल भवन के लिए निकले थे, जहां पर वे टीएमसी का दामन थामेंगे। मुकुल रॉय ने 2017 के नवंबर में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था। उससे पहले तक मुकुल रॉय टीएमसी में दूसरे नंबर की हैसियत रखते थे और पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

मुकुल रॉय ने काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी के साथ दूरियां बना ली थी। हाल में बंगाल बीजेपी की बैठक के दौरान भी शौमिक भट्टाचार्य और मुकुल रॉय उसमें नहीं गए थे। पिछले कई दिनों से मुकुल रॉय के टीएमसी ज्वाइन करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। इससे पहले, जिस वक्त मुकुल रॉय की पत्नी जिस वक्त कोरोना पॉजिटिव थीं और अस्पताल में इलाज करवा रही थीं, उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के अस्पताल में पहुंचने के बाद उनको लेकर सियासी कयासबाजी और तेज हो गई थी।

Back to top button