x
मनोरंजनराजनीति

पीएम का आभार जताने दिल्ली रवाना हुईं कंगना रनौत,हाईप्रोफाइल सीट मंडी से है काफी पुराना नाता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली महिला बनी हैं। संसदीय क्षेत्रों मंडी शिमला हमीरपुर व शिमला से भाजपा ने अब तक किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया था। कंगना पहली महिला हैं जिन्हें हिमाचल से प्रत्याशी बनाया गया है। इसी सियासी उधेड़बुन के बीच उन पर कथित रूप से कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेता द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणी की भी खबर सामने आई। जिसके बाद से इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस और भाजपा दोनों में खूब जुबानी जंग तेज है।

पीएम का आभार जताने दिल्ली रवाना हुईं कंगना रनौत

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना ने टिकट मिलने के बाद बीजेपी का आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता की अपनी पार्टी बीजेपी को मेरा हमेशा अनकंडिशनल सपोर्ट रहा है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं लोकसभा चुनाव लड़ाने से जुड़े हाईकमान के फैसले को स्वीकार करती हूं। मैं आधिकारिक रूप से पार्टी से जुड़ने पर गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक कार्यकर्ता और जनसेवक के रूप में अपना काम करने को तत्पर हूं।’

त्रिफालघाट से थे परदादा विधायक

कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हुआ। उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि की चर्चा करें तो उनके परदादा स्वर्गीय सरजू सिंह त्रिफालघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। कंगना के पिता अरदीप सिंह रनौत व्यवसायी हैं और मां शिक्षिका के पद से रिटायर्ड हैं। वह अभी भी पैतृक घर भांबला में है। 23 मार्च को कंगना ने जन्म दिवस मनाया था। इसके एक दिन बाद ही भाजपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें हिमाचल की मंडी सीट से उनका नाम भी था। बहरहाल यह जानना जरूरी है कि बॉलीवुड की महारानी के पिता जी के दादा भी कभी इस जगह से विधायक रहे थे। आइए इसी क्रम में कंगना की पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि को खंगालते हुए उनके परदादा के राजनीतिक जीवन की बात करते हैं।

कंगना को टिकट मिलने से उनके परिजनों में खुशी की लहर

कंगना को टिकट मिलने से उनके परिजनों में खुशी की लहर है। बीते शनिवार को उन्होंने बंगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत की पहली फिल्म गैंगस्टर थी। बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। कंगना की 10वीं तक की पढ़ाई भांबला के हिल व्यू स्कूल में हुई। उसके बाद डीएवी महिला चंडीगढ़ से बारहवीं पास की। बॉलीवुड क्वीन ने परिजनों से विद्रोह कर मायानगरी मुंबई में कदम रखा था।

आज दिल्ली पहुंची कंगना रनौत

कंगना रनौत आज दिल्ली की यात्रा पर हैं। वह इस बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी। खबर के मुताबिक कंगना 28 मार्च को वापसी करेंगी जिसके बाद वह चुनाव अभियान में जुट जाएंगी। बता दें कि कंगना मंडी जिले से प्रत्याशी के रूप में खड़े होने वाली पहली भाजपा उम्मीदवार हैं।

28 मार्च को वापस लौटेंगी

कंगना 28 मार्च को दिल्ली से वापस लौटेंगी और चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कई अन्य नेताओं द्वारा कंगना पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा नेताओं ने विरोध जताया है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे देवभूमि हिमाचल का अपमान बताते हुए कहा कि सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा ये टिप्पणियां सहन नहीं करेगी

कंगना प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कहलाए जाने वाली छोटी काशी यानी मंडी की बेटी है। फिल्म जगत में कंगना ने अपनी मेहनत के दम पर मंडी ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। भाजपा इस तरह की टिप्पणी सहन नहीं करेगी। यह कंगना नहीं बल्कि पूरे हिमाचल का अपमान है। देश की नारी शक्ति का अपमान है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का यह बयान मातृशक्ति के प्रति कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। मातृशक्ति का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है।

मंडी में कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव मेंं मंडी और प्रदेश की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी। भाजपा बुधवार को कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध जिला मुख्यालय मंडी में धरना प्रदर्शन करेगी। भाजपा ने सुप्रिया श्रीनेत की चुनाव आयोग से शिकायत करने की तैयारी कर ली है।अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध केस दर्ज करवाने की तैयारी भी चल रही है। वहीं, कंगना के पिता अमरदीप रनौत का कहना है कि सबसे घर में मां बेटियां हैं। कंगना आज जहां हैं। वहां अपनी मेहनत के दम पर पहुंची है। जब जब उनकी बेटी के चरित्रहनन का प्रयास हुआ है। वह सोना बनकर निखरी है। देवभूमि की जनता ऐसे लोगों को आने वाले समय में खुद जवाब देगी।

कितनी है कंगना रनौत की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना की नेटवर्थ करीब 90 करोड़ रुपये है। वह हर फिल्म के लिए 21 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में होती है। कंगना को गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास BMW 7-सीरीज, एक Mercedes Benz GLE SUV, एक Audi Q3 और Mercedes Maybach S-Class (कीमत 75 लाख रुपये) गाड़ी है। कंगना आलीशान जिंदगी जीती हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में उनके पास एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। साथ ही उनके पास मुंबई में भी पांच बेडरूम का एक अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है। साथ ही मुंबई के पाली हिल इलाके में उनका एक ऑफिस है जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म थलाइवी के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये फीस ली थी। इस तरह वह बॉल

Back to top button