x
बिजनेस

एक SMS खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट! इन बातों का रखें ध्यान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पिछले कुछ समय में इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ गया है। खासतौर से कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम की वजह से लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन और लैपटॉप पर बिता रहे हैं। वहीं साइबर क्रीमिनल्स इसका फायदा उठा रहे हैं। पिछले कुछ समय से साइबर क्राइम के मामले भी बढ़े हैं। साइबर क्रीमिनल्स यूजर्स से ठगी के नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। इन तरीकों से अपराधी यूजर्स के बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर उनकी मेहनत की कमाई मिनटों में साफ कर देते हैं।

देश में बैंक फ्रॉड के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनके बैंक अकाउंट को कुछ मिनटों में खाली कर देते हैं. इसमें साइबर अपराधी अलग-अलग तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से एक तरीका स्मिशिंग (Smishing) का भी है. इसमें अपाधी एक SMS के जरिए आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं. आइए इसे डिटेल में जानते हैं कि स्मिशिंग क्या होती है और आप कैसे इससे बच सकते हैं.

क्या है स्मिशिंग?
वेबसाइट स्मिशिंग के जरिए साइबर क्रीमिनल्स एमएमएस और फिशिंग के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं। इनमें यूजर्स को एक मैसेज भेजा जाता है। इस मैसेज में दावा किया जाता है कि उनके अकाउंट को अपडेट करने की जरूरत है। या फिर मैसेज में कहा जाता है कि किसी नए प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इसमें क्रीमिनल्स यूजर्स को लिंक या टोल फ्री नंबर देते हैं। यूजर्स को उस लिंक पर क्ल्कि करने के लिए कहा जाता है। या फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है या टोल फ्री नंबर पर कॉल करता है कि अपराधी उसकी निजी जानकारियां लेकर अकाउंट में सेंध लगा देते हैं।

ऐसे बचें
किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। लिंक पर क्लिक करने से आपके मोबाइल में वायरस आ सकते हैं, जो आपकी निजी जानकारियां हैकर्स तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा कभी भी ईमेल या टेक्स्ट मैसेज पर अपनी वित्तीय या निजी जानकारियां शेयर न करें। तुरंत अपने बैंक से संदेहास्पद ईमेल या लिंक के बारे में सूचित करें। बता दें कि बैंक कभी भी आपकी निजी जानकारी हासिल करने के लिए एसएमएस नहीं भेजता है। गलती से भी इंटरनेट बैंकिंग सिक्योरिटी डिटेल्स जैसे पिन, पासवर्ड या अकाउंट नंबर किसी को न दें।

Back to top button