Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन को जंग में अब तक किसे कितना हुआ नुकसान

नई दिल्ली – 4 मार्च की सुबह रूस की तरफ से जेपोरिजजिया परमाणु पावर प्लांट पर गोलाबारी की गई, जिसके कारण उस साइट पर आग लग गई. सुबह 6 बजकर 20 मिनट तक यूक्रेन की इमरजेंसी सेवा यूनिट ने आग को काबू में किया. वर्तमान में यहां किसी के घायल होने या किसी की मौत की सूचना नहीं है. जेपोरिजजिया परमाणु पावर प्लांट सही सलाहमत था, लेकिन यूनिट 1 रिएक्टर कम्पार्टमेंट की सहायक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

किसे-कितना नुकसान –
● रूस के रक्षा मंत्रालयने दावा किया है कि सशस्त्रत्त् बलों ने यूक्रेन के 1600 से अधिक सैन्य ठिकाने तबाह किए

● यूक्रेनी सेना के 62 कमांड पोस्ट और संचार केंद्र, 39 एस-300, बुक एम-1 और ओसा वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तथा 52 रडार स्टेशन ध्वस्त

● रूस ने माना है कि युद्ध में उसने अब तक अपने 498 सैनिक खो दिए हैं। इसके अलावा1,597 घायल हैं

● यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि एक सप्ताह में उनकी सेना ने नौ हजार रूसी मार गिराए हैं

● कोनाशेनकोव ने दावा किया कि रूसी सेना ने कीव में एक रिजर्व रेडियो और टेलीविजन केंद्र को निष्क्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा द्वारा ‘मनोवैज्ञानिक कार्यों’ के लिए इस केंद्र का उपयोग होता था।

– रूस पर प्रतिबंध कड़े करने से कच्चे तेल की कीमतें प्रति बैरल 120 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गईं। इससे पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है।

– संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि रूसी हमले के बाद से करीब 10 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर चले गए हैं। यूक्रेन में रूस के हमलों में अब तक 227 नागरिकों की मौत हो चुकी है जबकि 525 अन्य लोग घायल हैं।

Back to top button