x
भारतरूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia ukraine war रोमानिया पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया : अधिकारियों व भारतीय छात्रों से मिले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – केंद्र सरकार के निर्देश पर यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को सुरक्षित स्वदेश पहुंचने के मकसद से यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वहां के अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा भारतीय छात्रों से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया है की मालदोवा की सीमा को भी भारतीय विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है , वे वहां भारतीय राजदूतों से भी मिले और सरकार द्वारा यूक्रेन से भारतीयों को भारत लाने के लिए चल रहे आपरेशन गंगा के तहत उन्होंने सभी से बातचीत की। सिंधिया रोमानिया के अलावा मालदोवा में भी वहां के अधिकारियों व भारतीयों से मिलेंगे।

गौरतलब है कि यूक्रेन से भारत के नागरिकों को पांच देशों के जरिये सुरक्षित स्वदेश पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इन पांच देशों में मालदोवा, रोमानिया, पोलैंड, हंगरी और स्लोवाकिया हैं। यूक्रेन से किसी तरह भारतीय छात्र व नागरिक इन देशों में पहुंच रहे हैं। उन्हें इन देशों में पहुंचना बड़ी चुनौती है। सबसे ज्यादा भारत के छात्र फंसे हैं। आज सुबह रोमानिया के लिए भारतीय वायुसेना का सी-17 एयरक्राफ्ट भी रवाना हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन से छात्रों की वापसी के लिए एड़ी चोटी का बल लगाकर प्रयास कर रहे हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयासों की निगरानी के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचे। बुखारेस्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोमानिया में यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी प्रक्रिया पर हवाई अड्डे पर ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “सरकार यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए सारे प्रयास कर रही है और सबको सुरक्षित वहां से निकाला जाएगा. ऑपरेशन गंगा के तहत काफी हवाई जहाज वहां आ रहे हैं. हमने 4 मंत्रियों को भी इसलिए भेजा है जिससे बचाव कार्य में आसानी रहे.”बता दें कि केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह पोलैंड में हैं, उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले पोलैंड के रेज़ज़ो हवाई अड्डे पर जाकर भारतीय छात्रों से मुलाकात की और बातचीत की. वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी हंगरी के बुडापेस्ट हवाईअड्डे पहुंचकर यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों से मिले.

Back to top button