फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने दिया दुनिया को चेतावनी, यूक्रेन देखेगा इससे बुरा दौर, पुतिन से की 90 मिनट बातचीत
नई दिल्ली – फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने व्लादिमीर पुतिन के साथ 90 मिनट की फोन कॉल पर बात की। जिसके बाद उनका कहना है कि यूक्रेन में अभी “सबसे बुरा घटित होने वाला है.” फ्रांसीसी राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने कहा कि इस फोन कॉल के दौरान इमैनुएल मैक्रों से पुतिन की जो बात हुई उसमें “संपूर्ण” यूक्रेन को जब्त करने के इरादे प्रकट हो रहे थे.
नाम न छापने की शर्त पर फ्रांसीसी नेता के एक वरिष्ठ सहयोगी ने संवाददाताओं से कहा, “राष्ट्रपति मैक्रों को उम्मीद है कि यूक्रेन में सबसे बुरा अभी आने वाला है, जैसा राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें बताया था.” फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सहयोगी ने आगे कहा, “राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमसे जो कहा, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जो हमें युद्ध की समाप्ति को लेकर आश्वस्त करे. वह यूक्रेन में सैन्य ऑपरेशन जारी रखने के लिए बहुत दृढ़ संकल्पित दिखे.”
इमैनुएल मैक्रों के सहयोगी ने आगे कहा, ”व्लादिमीर पुतिन पूरे यूक्रेन पर नियंत्रण करना चाहते हैं. पुतिन के शब्दों में, यूक्रेन को ‘डी-नाज़िफाई’ (De-Nazify, नाज़ी मुक्त करने के लिए) करने के लिए वह अपने सैन्य ऑपरेशन को अंत तक अंजाम देंगे. आप समझ सकते हैं कि ये शब्द किस हद तक चौंकाने वाले और अस्वीकार्य हैं. राष्ट्रपति मैक्रों ने उनसे (पुतिन) कहा कि यह सच नहीं हो सकता, कह दीजिए यह बातें झूठी हैं.”
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सहयोगी की मानें तो मैक्रों ने पुतिन से नागरिक हताहतों से बचने और मानवीय पहुंच की अनुमति देने का भी आग्रह किया. सहयोगी ने कहा, “पुतिन ने राष्ट्रपति मैक्रों के आग्रह से सहमति जताई, लेकिन कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई.” सहयोगी के मुताबिक पुतिन ने कीव के इन आरोपों का खंडन किया कि रूसी सेना यूक्रेन में नागरिकों और रिहायशी इमारतों को टारगेट कर हमले कर रही है.