Close
ट्रेंडिंगविश्व

बीजिंग चीन में लगातार युन्नान प्रांत में महसूस हुए भूकंप के झटके

बीजिंग – चीन में लगातार एक के बाद एक युन्नान प्रांत के यांगबी यी स्वायत्त काउंटी में 7.4 रिक्टर स्केल तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस हुए। इस हुयी वारदात में कई लोग घायल और कई लोगो ने अपनी जान गवा दी।

चीन के सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस घटना से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 24 अन्य को मामूली चोटें आईं। चीन में आए सिलसिलेवार भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई। यांगबी काउंटी में दो और योंगपिंग काउंटी में एक की मौत हो गई।

चीन की वर्तमान सत्ताधारी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रांत प्रमुख यांग गुओजोंग के बयान के मुताबिक डाली बाई स्वायत्त प्रांत के सभी 12 काउंटियों और शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप से यांगबी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।

Back to top button