Close
भारत

दमदार Budget की उम्मीद में बाजार उछला, सेंसेक्स 58,869 के पार

नई दिल्ली : दमदार आम बजट पेश होने की उम्मीद में शेयर बाजार में मंगलवार को दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिल है। बीएसई सेंसेक्स 855 अंक चढ़कर 58,869 के पार कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी भी 241 अंक चढ़कर 17,581 के पार पहुंच गया है। सोमवार को भी आर्थिक समीक्षा में मजबूत अर्थव्यवस्था के संकेत के चलते सेंसेक्स 813 अंक और 237 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। सिर्फ दो दिन में सेंसेक्स में करीब 1500 अंक की तेजी आ चुकी है।

उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
जानाकारों का कहना है कि बजट पेश होने के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बजट में होने वाली घोषणाओं का बजट पर असर देखने को मिलेगा। ऐसे में बाजार में और तेजी आ सकती है या गिरावट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक स्तरों पर सकारात्मक संकेत तथा आर्थिक समीक्षा की अनुकूल बातों से बजट के पहले बाजार में तेजी आयी है। वहीं, रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि निवेशकों की नजर अब केंद्रीय बजट पर है। साथ ही कंपनियों के वित्तीय परिणाम और वाहन बिक्री के आंकड़ों से भी शेयर केंद्रित उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Back to top button