Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Gadar में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाला बच्चा अब दिखता है ऐसा

मुंबई – साल 2001 में लोगों के दिलों में राज करने वाली फिल्म ‘गदर’ के डायलॉग आज भी याद आपको होंगे. फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे चरणजीत (जीता) का किरदार निभाने वाले एक्टर उत्कर्ष शर्मा को आज आप देख पहचान नहीं सकेंगे.उत्कर्ष केवल 6 साल के थे जब वो फिल्म गदर में दिखे थे. उत्कर्ष साल 2018 में फिल्म जीनियस में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी.

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

फिल्म का एंग्री किड अब एक हैंडसम हंक बन चुका है. उत्कर्ष की इन तस्वीरों को देख ये कहना मुश्किल ही होगा कि ये वहीं छोटा सा बच्चा है जिसने अपने किरदार से लोगों के दिलों में खास पहचान बनायी थी.उत्कर्ष इंस्टाग्राम पर छाये हुए हैं. उनके 1 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

Back to top button