Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

15 साल बाद आदित्य नारायण ने छोड़ा Sa Re Ga Ma Pa, हुए बेहद भावुक!

मुंबई – आदित्य नारायण अब सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa)’ का हिस्सा नहीं हैं. एक्टर-सिंगर ने सोमवार को इंस्टाग्राम के जरिए शो से बाहर होने की घोषणा की और बताया कि अब वह रियेलिटी शो के होस्ट नहीं हैं. 15 साल से शो का हिस्सा रहे आदित्य ने शो के हालिया सीजन के कुछ यादगार पलों के साथ एक फेयरवेल नोट भी लिखा है.

फोटो में आदित्य नारायण के साथ शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और शंकर महादेवन भी नजर आ रहे हैं. आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- ‘भारी मन के साथ, मैं एक ऐसे शो जिसने मुझे एक एडल्ट के रूप में मुझे पहचान दी, सारेगामा पा के साथ अपनी होस्टिंग ड्यूटी को अलविदा कह रहा हूं. एक एक 18 साल के टीनएजर से एक पति और एक बच्ची का पिता होने तक. पंद्रह साल. 9 सीजन, 50 एपिसोड, समय सच में उड़ जाता है.’ इसके साथ ही उन्होंने शो की टीम को शुक्रिया भी कहा है.

शो के जज विशाल ददलानी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. वह लिखते हैं- ‘मैन… क्यू बोलूं? तुम्हारा भी पहला सारेगामापा और मेरा भी पहला सारेगामापा. और जो कुछ भी इसके लायक है … मुझे आशा है कि आप अपना विचार बदल देंगे. या फिर आपके द्वारा बनाया गया म्यूजिक इतना अविश्वसनीय रूप से प्यार और सफल है कि आपके पास टीवी करने का समय नहीं हो. जिसके साथ मैं रह सकता हूं. जा आदि…जी ले अपनी जिंदगी. लव यू मैन.’

Back to top button