Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Liquid Gold के नाम पर बिक रहा हैं मॉडल का पेशाब, हजारों में खरीद रहें हैं लोग

नई दिल्ली : सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर अजीबो गरीब खबरें देखने को मिल जाती हैं. लोग ऐसी ऐसी कारिस्तानी करते हैं कि हमें विश्वास ही नहीं हो पाता. एक ऐसी ही खबर सुनकर आप चौंक जाएंगे. डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक फीमेल माॅडल अपने यूरिन यानी पेशाब को लिक्विड गोल्ड बताकर लोगों को बेचकर लाखों रुपए कमा रही है. हैरानी की बात तो ये है कि लोग एक पैकेट यूरिन के लिए हजारों रुपए उस माॅडल को दे भी रहें हैं.

इस मॉडल का नाम कैक्टस कुटी नाम हैं. यह मॉडल लोगों को अपना यूरिन बेच रही है और मॉडल के यूरिन के लिए लोग उसे 52 पाउंड दे रहें है. यदि भारत के हिसाब से इसे देखा जाए तो यह लगभग 5200 रुपए होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि माॅडल अपना यूरिन बेचने के लिए एक मेडिकल कप का इस्तेमाल करती है. यदि कोई कस्टमर बड़ा कप खरीदता है, तो वह उन्हें कुछ डिस्काउंट भी देती है.

डेली स्टार से बात करते हुए कुटी ने बताया, “मैंने बिकनी, अंडरवियर, कूड़ेदान, फूलों के गुलदस्ते में पेशाब किया हैं. मेरे ग्राहक अब मेरा यूरिन खरीदते हैं और मैं उससे कई तरह के काम करती हूँ.” बात यहीं तक नहीं रुकती है. अगर कभी किसी ग्राहक को शक होता है कि वह मेडिकल कप में अपना यूरिन नहीं डाल रही हैं तो वह उन्हें उसी वक्त यूरिन करते हुए वीडियो भी भेजती है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने तो उनके यूरिन को फ्रीज करके आइस पोप भी बनाया.

पोस्ट करती है बोल्ड तस्वीरें
बता दें यह मॉडल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कैक्टस कुटी ने बताया कि इस तरह से बार-बार यूरिन पास करने से उनकी सेहत भी खराब हो सकती है. इसलिए कुटी इस काम को टाइम पर ही करती हैं.

कैक्टस कुटी ने दावा किया हैं कि उनका यूरिन लिक्विड गोल्ड की तरह है. इसलिए कस्टमर्स उनके यूरिन को काफी पसंद करते हैं.

Back to top button