Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रभास ने ‘प्रोजेक्ट के’ की रिलीज डेट अनाउंसमेंट के साथ शेयर किया लेटेस्ट पोस्टर

मुंबई – प्रभास “प्रोजेक्ट-के” को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं।स्टार प्रभास ने अपकमिंग फिल्म आदिपुरूष की आलोचना के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास अपकमिंग दो फिल्में सालार और प्रोजेक्ट के को लेकर चर्चा में है। वहीं पर हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर जारी हुआ है जिसे प्रभास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है।प्रभास, दीपिका और कमल 20 जुलाई 2023 को सैन डिएगो कॉमिक कॉन में होंगे। इसी दिन ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक दिखाई जाएगी। इससे पहले प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर रिवील कर दिया है, जिस पर लिखा है ‘अल्टीमेट शोडाउन’। इसे देखने के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Vyjayanthi Movies (@vyjayanthimovies)

इस पोस्टर को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “प्रोजेक्ट के’ की झलक पाने के लिए खुद को तैयार कर लें। 20 जुलाई को अमेरिका में और 21 जुलाई को भारत में।” पोस्टर के जरिए पता चलता है कि प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक 20 जुलाई को अमेरिका और 21 जुलाई को भारत में सामने आने वाली है।

प्रभास के फैंस पर से अभी आदिपुरुष का भूत उतरा भी नहीं था कि एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म “प्रोजेक्ट के” को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। पहले “आदिपुरुष” फिर और अब “प्रोजेक्ट-के”, एक्टर एक के बाद एक अपनी फिल्मों से दर्शकों पर छाप छोड़ने में लगे हुए हैं। इसी के चलते उन्होंने “आदिपुरुष” के बाद बिना ब्रेक लिए ही अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है और ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि मल्टी-स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट-के है।जहां टाइटल और ट्रेलर लॉन्च होगा। इस दौरान दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास भी मौजूद होंगे। ये पहली बार है कि कोई इंडियन मूवी सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में गई है, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री एक बड़ी उपलब्धि है।

सैन डिएगो कॉमिक-कॉन के अनऑफिशियल ब्लॉग में भी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की इस बड़ी फिल्म के बारे में लिखा गया है। फिल्म के निर्माता 20 जुलाई को प्रोजेक्ट-के पैनल चर्चा के लिए 100 मुफ्त टिकट दे रहे हैं।प्रभास की ‘प्रोजेक्ट के’ के पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पूरी दुनिया इंतजार कर रही है सुपर हीरो के जागने का।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “इतिहास बनने वाला है।” हालांकि एक यूजर ने प्रोडक्शन हाउस को प्रभास के डायलॉग और लुक्स का ध्यान रखने की भी चेतावनी दी। बड़े बजट में बन रही इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं।

Back to top button