Close
मनोरंजन

‘Baiju Bawra’ फिल्म में तानसेन का रोल निभाएंगे अजय देवगन?

मुंबई – संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद अपनी नई फिल्म बैजू बावरा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए है। आपको बता दें कि ये फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इस फिल्म को वो काफी लम्बे समय से बनाने की सोच रहे हैं। खबरों केमानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा की कास्टिंग चल रही है, जिसमें लीड रोल के लिए रणवीर सिंह लगभग फाइनल हो चुके हैं।

लेकिन फिल्म में अन्य प्रमुख पुरुष मुख्य किरदार यानि महान संगीतकार तानसेन के रोल को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इस रोल के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) को कास्ट करना चाहते है। सूत्रों के अनुसार संजय लीला भंसाली और अजय देवगन के साथ 23 साल बाद गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया। इस फिल्म में अजय देवगन की दमदार पर्फोमन्स देखने के बाद संजय चाहते है क अजय देवगन उनकी आने वाली फिल्म का हिस्सा बने।

गंगूबाई काठियावाड़ी ने बाक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। आपको बता दें कि इस फिल्म को फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म ‘माफ़िया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ नाम की किताब पर आधारित है।

Back to top button