Close
मनोरंजन

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के घर जल्द आएंगे जुड़वा बच्चे -वीडियो

मुंबई – गौतम रोड़े (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy ) ने अपने चाहने वालों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. जल्द ही दोनों के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं. पंखुड़ी अवस्थी मां बनने वाली हैं. कपल ने प्रेग्नेंसी की न्यूज देते हुए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि अब उनका परिवार बढ़ने वाला है. दोनों ने एक एनिमेटेड वीडियो के साथ ये गुडन्यूज दी है।

पंखुड़ी ने कहा, ‘गौतम जुड़वां बच्चों की बात को प्राइवेट रखना चाहते थे। उन्हें लगा कि यह ऐसी चीज है, जिसके बारे में सिर्फ फैमिली को पता होना चाहिए। इसलिए हमने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब भी कोई मुझसे मेरे बेबी के बारे में पूछता तो मेरा मन करता था कि मैं कहूं कि बेबी नहीं बेबीज। गौतम और मैं बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमें जुड़वां बच्चे होने वाले हैं।’

पंखुड़ी अवस्थी ने हाल ही में अपनी गोद भराई सेरेमनी को एंजॉय किया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक निजी समारोह था और हमारी खुशी साझा करने के लिए हमारे परिवार दिल्ली और लखनऊ से यात्रा कर रहे थे। हर कोई बहुत खुश था और हमने बहुत आनंद लिया।” वहीं, गौतम ने कहा, पंखुड़ी और मैं धन्य और खुश हैं। मैं जुड़वा बच्चों के जन्म का इंतजार कर रहा हूं।”

Back to top button