Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

तारक मेहता शो में ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं दया बेन का किरदार

मुंबई – तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। काफी समय से शो दया बेन के किरदार को लेकर सुर्खियों में है। पहले शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थीं। लेकिन काफी समय से दिशा की वापसी नहीं होने की वजह से अब दर्शक परेशान हैं। शो के प्रोड्यूसर्स ने अब दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि एक एक्ट्रेस को दया बेन के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया है।

हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में दया बेन के किरदार की वापसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दया बेन का किरदार काफी अहम है इसलिए उनके शो की ग्रैंड री एंट्री करवानी है। असित ने कहा कि अच्छा होता अगर दिशा वापसी करतीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता इसलिए हम ऑडिशन ले रहे हैं। एक्ट्रेस राखी विजन जो 90 के दशक के शो हम पांच में स्वीटी माथुर का किरदार निभा चुकी हैं उन्हें दया बेन के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

राखी की बात करें तो राखी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। वह अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। राखी इससे पहले शो देख भाई देख, बनेगी अपनी बात, नागिन 4 जैसे शोज किए हैं। इसके अलावा राखी बॉलीवुड फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस 2 में भी नजर आ चुकी हैं।

Back to top button