x
भारत

Noida में IGL की पाइपलाइन से गैस लीक की खबर! दहशत में लोग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नोएडा – गुरुवार को नोएडा के कई आवासीय सेक्टर्स में संदिग्ध कूकिंग गैस के लीक होने की खबर पर लोगों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, इलाके के घरों में पीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा कि उसके अधिकारियों ने गैस पाइपलाइन नेटवर्क को देखा है और उसके पाइपलाइन से गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ है। नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने शहर में संदिग्ध गैस रिसाव पर पीएनजी वितरण कंपनी आईजीएल से रिपोर्ट मांगी है।

लोगों का कहना है कि ये आईजीएल की गैस पाइपलाइन है. नोएडा के कई सेक्टरों के लोगों ने गैस की गंध आने की समस्याएं बताई हैं. हालांकि IGL की तरफ किसी भी तरह के रिसाव से इनकार किया गया है. सूत्रों के अनुसार ये रिसाव सेक्टर 93 में हुआ है जिसके बाद एक किलोमीटर तक के इलाके में गैस की गंध लोगों को महसूस हुई. वहीं सेक्टर 127, 128 और 108 में लोगों ने भी इसकी शिकायत की. पूरे मामले में इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड ने किसी भी तरह के गैस रिसाव से इनकार किया है. आईजीएल ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया कि हमारी टीमों ने नोएडा के कुछ सेक्टरों में पाइपलाइन नेटवर्क की जांच की है, जहां गंध आने की सूचना मिली थी, पीएनजी नेटवर्क में कोई रिसाव नहीं है और न ही पीएनजी आपूर्ति में कोई व्यवधान आया है.

गौतमबुद्धनगर के ग्रीन एंड रिन्यूवलेबल एनर्जी के जिला आपूर्ति अधिकारी माधव रमन ने कहा की IGLने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. वहीं हमारी टीमें भी इलाकों में जाकर मामले की जांच कर रही हैं. इस संबंध में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी. गैस रिसाव की खबर पूरे नोएडा में आग की तरह फैली. कुछ सेक्टरों के लोग काफी दहशत में हैं. पुलिस अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि गैस की गंध आने की सूचना सेक्टर-137 की आवासीय सोसाइटी से सामने आई, जिसके बाद बतौर सावधानी गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया गया.

Back to top button