x
बिजनेसभारत

रविवार को भी बढ़े Petrol Diesel के दाम, जानें नई कीमतें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पेट्रोल डीज़ल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. ये लगातार छठवां दिन है जब पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीज़ल के दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. ये बढ़ी हुई कीमतें रविवार सुबह 6 बजे से लागू हो गयी। 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 3.70 रुपये बढ़े हैं. नई कीमतें 27 मार्च की सुबह से लागू होंगी.

सुबह 6 बजे दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.42 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. लगातार बढ़ाई जा रहीं पेट्रोल डीज़ल की कीमतों के चलते पिछले 6 दिनों में 3. 70 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों ने 22 मार्च और 23 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद 24 मार्च राहत का दिन रहा क्योंकि तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए, लेकिन 25 और 26 मार्च के लिए फिर से बढ़ोतरी हुई. अब 27 मार्च के लिए भी बढ़ोतरी कर दी गई है.

सरकारी तेल विपणन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं. इनमें तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) शामिल हैं. बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 137 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, लेकिन चुनाव बीतने के बाद अब लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.

Back to top button