Close
खेल

Ind Vs Sl : मुश्किल में टीम इंडिया! दीपक चाहर के बाद अब ये विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर!

नई दिल्ली – श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Sri lanka) से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं रही हैं. पहले तो स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए वहीं अब खबर आ रही है कि विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य़कुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी श्रीलंका के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं होंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के क्लीन स्वीप में इस खिलाड़ी का अहम रोल रहा था. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए परेशानी खड़ा कर सकती है. दोनों देशों के बीच 3 टी20 मैचों की यह सीरीज 24 फरवरी से शुरू होने वाली है. सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा वहीं बचे हुए दोनो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे. भारतीय टीम के लिए हर टी20 सीरीज फिलहाल काफी अहम है क्योंकि वह साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियो में जुटी हुई है. हर सीरीज में होने वाले प्रयोग के साथ ही इस अहम टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन होना है.

सूर्यकुमार फिलहाल टीम के साथ लखनऊ में ही है. वह मंगलवार को टीम के प्रैक्टिस सेशन का भी हिस्सा थे. हालांकि क्रिकबज की खबर के मुताबिक विस्फोटक बल्लेबाज को टी20 सीरीज के लिए उन्हें अनफिट घोषित किया गया है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें यह चोट कब और कैसे लगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन मैच खेले थे और 107 रन बनाए थे. वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में उनका टीम में न होना भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.

सूर्यकुमार के अलावा दीपक चाहर भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में चोट लग गई थी और इसलिए वो बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए थे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है, “वह सीरीज से बाहर हो गए हैं और एनसीए में रिहैब करेंगे. चाहर ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी. दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भी बीसीसीआई ने कोई रिप्लेसमेंट नहीं मांगा है क्योंकि कोरोना के कारण ऐसा करना मुश्किल होगा.

Back to top button