x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन संकट पर अब से थोड़ी देर बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कर सकते हैं बड़े ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) भारतीय समयानुसार आज रात 11:30 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले साढ़े 12 बजे का समय निर्धारित किया गया था लेकिन पुतिन के एक्शन के बाद बाइडेन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया. व्हाइट हाउस ने साढ़े 11 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति के संबोधन का समय निर्धारित किया है. बता दें कि संबोधन के दौरान बाइडेन रूस पर प्रतिबंध का ऐलान कर सकते हैं. यूक्रेन संकट को लेकर ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया. ब्रिटेन ने रूस के 5 बड़े बैंको को बैन कर दिया. वहीं, जर्मनी ने रूसी पाइपलाइन प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया. उधर, जापान ने भी रूस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. दरअसल, रूस के खिलाफ अमेरिका दुनिया को लामबंद करने में जुट गया है.

उधर, रूस की संसद ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सैन्य कार्रवाई करने की इजाजत दे दी है. रूसी मीडिया के मुताबिक, LPR और DPR में मिलिट्री ऑपरेशन हो सकता है. नाटो ने कहा है कि रूस का यूक्रेन पर पूरी ताकत से हमले का प्लान है. इसके लिए हमारे 100 से ज्यादा फाइटर जेट अलर्ट पर है. इस बीच नाटो चीफ ने कहा है कि पुतिन के जवान बैरक से बाहर निकल चुके हैं. रूसी जवान यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं.

नाटो ने कहा कि हमला करने में कभी देर नहीं होती. उधर, पुतिन का सबसे बड़ा सामना आया है. उन्होंने कहा है कि पूरे डोनबास पर रूस का अधिकार है. इसे ही युद्ध का ऐलान समझें. उन्होंने कहा कि मिंस्क समझौता खत्म हो गया. पुतिन ने आगे कहा कि यूक्रेन के परमाणु हथियार सबसे बड़ा खतरा है.

रूसी संसद के ऊपरी सदन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को देश के बाहर सैन्य बल प्रयोग की अनुमति दे दी है. संसद की मंजूरी के बाद रूस के लिए यूक्रेन पर व्यापक हमले का रास्ता साफ हो गया है. पुतिन ने इस संबंध में संसद के ऊपरी सदन को एक पत्र लिखा था. पुतिन ने एक दिन पहले यूक्रेन के विद्रोहियों वाले इलाकों की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी. इससे पहले, पश्चिमी देशों के नेताओं ने कहा था कि रूस के सैनिक यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पहुंच गए हैं. वहीं अमेरिका ने रूस के इस कदम को आक्रमण बताया है.

Back to top button