Close
कोरोनाभारत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की और बिगड़ी तबीयत? AIIMS में किया गया शिफ्ट

नई दिल्ली – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति को आर्मी अस्पताल में एडमिट किया गया है। दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल की ओर से बताया गया है कि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उनको यहां लाया गया। उनके सभी रूटीन चेकअप किए गए हैं और वो फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति की सेहत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इलाज के लिए शनिवार को दिल्ली AIIMS में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जी के पुत्र से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’’

Back to top button