Close
भारत

Ind vs Eng : टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला आज, कुछ ऐसा हो सकता है कप्तान कोहली का प्‍लेइंग इलेवन!

अहमदाबाद – भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर करो या मरो की स्थिति में है। भारत के लिए आज का मैच जितना बहुत जरुरी है। वरना इंडिया टी20 सीरीज हार जाएगी। अपने ही देश में भारतीय टीम सीरीज हारना बिलकुल नहीं चाहेगी। इंग्‍लैंड 2-1 से आगे चल रही है। पहले खेले गए तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव किए गए और ऐसे में ये देखना एक बार फिर दिलचस्‍प होगा कि कप्‍तान विराट कोहली चौथे टी20 में किस प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरते हैं।

टीम इंडिया को सीरीज बचाना है तो सटीक रणनीति के साथ प्लेइंग इलेवन चुनना होगा। टीम में दो बदलाव बेहद जरूरी हैं जो विराट करें तो टीम और मजबूत हो सकती है। भारतीय टीम में दो बदलाव करने की जरूरत है। यह सुझाव पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने दी है। अब तक कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल को मौका दिए जा रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या को पांचवें गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन दोनों फैसले पर कप्तान को सोच में बदलाव लाने की जरूरत है। वीवीएस ने साफ कहा है कि हार्दिक छठे गेंदबाज हो सकते हैं लेकिन पांचवें गेंदबाजी की भूमिका नहीं निभा सकते।

चौथे टी20 में अनुभवी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को आजमाया जा सकता है। धवन को अगर एक मैच में रन नहीं बनाने के लिए बाहर किया जा सकता है तो राहुल को तीन पारियों में पिट चुके हैं। नवदीप सैनी और दीपक चाहर इन दोनों को शार्दुल ठाकुर की जगह किसी एक को मौका दिया जा सकता है। सैनी के पास रफ्तार है जबकि दीपक स्विंग कराने का हुनर रखते हैं।

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन –
रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड़्या, वाशिंगटन सुंदर, चहल, भुवनेश्‍वर कुमार, नवदीप सैनी।

Back to top button