x
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर एक व्यक्ति को यह सीरियल देखने की अपील की


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत के लोगों से एक सीरियल देखने की अपील की है। इस सीरियल का नाम है, स्वराज: भारत के स्वतंत्र संग्राम की समग्र गाथा। यह सीरियल दूरदर्शन पर हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसमें स्वाधीनता संग्राम के अनसंग हीरोज ने जो बलिदान दिए, उन्हें दिखाया जाएगा। पीएम मोदी ने मन की बात में इस सीरियल का जिक्र किया।

स्वराज सीरियल हर रविवार रात 9 बजे। दूरदर्शन पर आता है। इसमें 75 एपिसोड्स हैं जो कि 75 हफ्तों तक दिखाए जाएंगे। इस शो को इंग्लिश और 9 अलग रीजनल भाषाओं में डब किया जाएगा। ये भाषाएं हैं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि वे स्वराज: भारत के स्वतंत्र संग्राम की समग्र गाथा सीरियल देखें। उन्होंने कहा कि यह एक बढ़िया इनीशिएटिव है। इससे देश की नई पीढ़ी अनसंग हीरो और हिरोइन के बारे में जानेगी जिन्होंने देश के स्वाधीनता संग्राम में हिस्सा लिया था। मैं आप सबसे अपील करूंगा कि समय निकालकर इसको देखें, ताकि इन महान नायकों के बारे में हमारे देश में एक नई जागरूकता फैले।

Back to top button