Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रेम चोपड़ा की हालत बिगड़ी? अस्पताल में भर्ती

मुंबई – मनोरंजन जगत के सितारे भी एक-एक कर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अर्जुन कपूर, रिया कपूर जैसे कई सितारों के बाद अब टीवी और बॉलीवुड प्रोड्यूसर एकता कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है. इसके साथ ही बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता और एक प्रसिद्ध खलनायक के रूप में याद किए जाने वाले प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra ) और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा (Uma Chopra) भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

हाल ही में अभिनेता ने कोविड-19 के लिए टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Prem Chopra Covid 19 Positive) निकली है. जिसके बाद अभिनेता और उनकी पत्नी को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रेम चोपड़ा और उमा चोपड़ा से पहले भी कई सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है.

Back to top button