मुंबई – देओल फैमिली के लिए साल 2023 शानदार रहा है. फिर वो चाहे धर्मेंद्र की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शानदार एक्टिंग हो या सनी देओल की गदर 2 हो. सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सनी देओल के बाद उनका छोटा बेटा राजवीर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए आ रहा है. वह फिल्म दोनों से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. वहीं ईशा देओल (Esha Deol) की बात करें तो उनकी शॉर्ट फिल्म एक दुआ की भी खूब तारीफ हुई है. अब फैंस को हेमा मालिनी के कमबैक का इंतजार है. हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने भी मां के कमबैक को लेकर हिंट दे दी है.
ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने दशकों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है और दर्शकों का दिल भी जीता है। ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘प्रतिज्ञा’ समेत न जाने कितनी मूवीज में आइकॉनिक रोल्स किए हैं। आखिरी बार उन्हें 2020 में आई फिल्म ‘शिमला मिर्च’ में देखा गया था और अब वो फिर से पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं। अब उनकी बेटी ईशा देओल ने खुलासा किया है कि हेमा मालिनी फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं और कुछ अच्छी स्क्रिप्ट और रोल्स की तलाश में हैं.
देओल फैमिली में हर कोई अपने एक्टिंग पर फोकस कर रहा है. ऐसे में ईशा भी चाहती हैं कि उनकी मां भी कमबैक करें. हेमा मालिनी आखिरी बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म शिमला मिर्च में नजर आईं थीं. ये फिल्म शूट होने के 5 साल बाद रिलीज हुई थी. ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं अपनी मां को कमबैक के लिए पुश कर रही हूं. मैं ये हमेशा से कर रही हूं. बल्कि वो भी दोबारा फिल्में करना चाहती हैं.
ईशा देओल ने ‘न्यूज18’ से बात करते हुए कहा कि वह अपनी मां हेमा मालिनी पर कमबैक करने के लिए जोर दे रही हैं, ‘मैं तो उनसे कबसे कह रही हूं। यहां तक कि अब वह भी फिर से फिल्में करना चाहती हैं।’ उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी खुद कमबैक करना चाहती हैं और कुछ अच्छी स्क्रिप्ट भी पढ़ रही हैं। ‘वह कुछ अच्छे रोल्स और स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। वह एक ऐसी इंसान हैं, जो कहती हैं कि अगर उनके रास्ते में कुछ बहुत अच्छा आएगा तभी वह बाहर निकलेंगी और कैमरे के सामने वापस जाएंगी। अगर किसी के पास मेरी मां के लिए कुछ अच्छा है, तो उन्हें कॉल करना चाहिए।’
इस बीच, उन्होंने कहा कि उनके पिता धर्मेंद्र ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग शुरू करने से पहले सभी का इनपुट मांगा था। उन्होंने कहा कि जब भी वह कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करते हैं, तो अपने परिवार के सदस्यों को अपने लुक टेस्ट और कॉस्ट्यूम की फोटोज जरूर दिखाते हैं। वहीं, हेमा मालिनी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें कुछ अच्छा मिलेगा, तो वो जरूर करेंगी। हेमा से उनके पति धर्मेंद्र के लिप किस पर सवाल किया गया था कि क्या वह भी कभी पर्दे पर ऐसा करेंगी? तो उन्होंने जवाब में कहा था कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड होगी तो जरूर।उन्होंने ताज के टाइम भी ऐसा ही किया था. उनमें अभी भी वो बच्चों की तरह एक्साइटमेंट है.
ईशा देओल की शॉर्ट फिल्म ‘एक दुआ’ को हाल ही में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में नॉन फीचर फिल्मों की कैटगरी में स्पेशल मेंशन किया गया था। ‘एक दुआ’ 2021 में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस को आखिरी बार वेब सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में देखा गया था, जिसमें सुनील शेट्टी भी थे। वह ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’, अजय देवगन और राशि खन्ना के साथ दिखाई देंगी।