Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एयरपोर्ट के बाहर एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान -वीडियो

मुंबई – सालों की शादी के बाद इस जोड़ी ने एक-दूसरे से तलाक ल‍िया और तलाक के बाद अब ये जोड़ी अपनी-अपनी ज‍िंदगी में आगे बढ़ गई है. इन दोनों को अलग हुए यूं तो सालों हो गए हैं, लेकिन अब भी जब कभी ये दोनों साथ द‍िखते हैं, फैंस खुश हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ गुरुवार रात को भी हुआ, जब मलाइका और अरबाज को मुंबई एयरपोर्ट पर रात में गले लगते हुए देखा गया.

इन दोनों का बेटा अरहान, अमेर‍िका में फ‍िल्‍ममेकिंग की पढ़ाई कर रहा है. ऐसे में अक्‍सर अरबाज और मलाइका अपने बेटे को एयरपोर्ट पर र‍िसीव करने और सी-ऑफ करने आते हैं. गुरुवार को भी ये दोनों बेटे अरहान को ही एयरपोर्ट पर छोड़ने आए. अरहान मां के साथ कार में आया था, और अरबाज अपनी कार में आए. बेटे को छोड़ने के बाद मलाइका और अरबाज एक अच्‍छे पैरंट्स की तरह एक-दूसरे के गले लगे और अपनी-अपनी गाड़ी में न‍िकल गए.

पैपरात्‍जी व‍िरल भयानी ने मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का एक वीड‍ियो अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया है, ज‍िसमें ये दोनों एयरपोर्ट के बाहर एक-दूसरे को गले लगते नजर आ रहे हैं. मलाइका और अरबाज अलग तो हो गए हैं, लेकिन एक चीज उन्‍हें आज भी साथ में जोड़े हुए है, वो है उनका बेटा. अरहान को लेकर दोनों ही अपनी ज‍िम्‍मेदारी बखूबी न‍िभाते हैं. गुरुवार को भी अरबाज और मलाइका अपने बेटे अरहान को ही एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे.

Back to top button