Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आदिपुरुष में ‘राम सिया राम’ गाकर सचेत-परंपरा ने जीता दिल,काफी संघर्षों भरी है यह कपल की कहानी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म ‘आदिपुरुष’ का गाना ‘राम सिया राम’ इन दिनों चर्चा में है। कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. गाने को लेकर फैंस के अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. इससे पहले मेकर्स ने अरिजीत की आवाज में ‘जय श्री राम’ रिलीज की थी।ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज में एक ही दिन बचा हैं। इस गाने में भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रेम गाथा पिरोई गई है। लोग आते-जाते इस गाने को सुनते हुए भक्ति में लीन दिखाई दे जाते हैं। लेकिन क्या आप इस गाने को गाने वाले सिंगर्स के बारे में जानते हैं?

View this post on Instagram

A post shared by Sachet-Parampara (@sachetparamparaofficial)

‘राम सिया राम’ गानें को सिंगर्स की जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है। इस जोड़ी को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी।लेकिन आपको बता दें कि इस कपल ने कई संघर्षों के बाद यह सफलता हासिल किया है। दोनों ने कभी सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी किस्मत आजमाई थी, मगर कामयाबी नहीं मिल पाई।साल 2015 में सचेत और परंपरा सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया’ के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। दोनों शो के फिनाले तक पहुंचने में तो सफल रहे, मगर विनर नहीं बन पाए थे. वहीं ‘कबीर सिंह’ के गाने ‘बेखयाली’ ने इन्हें स्टार बना दिया। अब तक इस जोड़ी ने म्यूजिक इंडस्ट्री को ‘शिव तांडव’, ‘मलंग सजना’, ‘चुरा लिया’ और ‘मेहंदी वाले हाथ’ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं।

सचेत और परंपरा के पर्सनल लाइफ की तो इनके प्रेम कहानी की शुरुआत ‘द वॉयस इंडिया’ के फिनाले से दोस्ती के रूप में शुरू हुई थी। शो से एलिमिनेट होने के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और अपनी अलग पहचान बनाने के लिए एक साथ संघर्ष किया। काम करते-करते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर 27 नवंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए। अब ये स्टार कपल अपनी मधुर आवाज से लोगों को दीवाना बना रहे हैं और ‘सचेत-परंपरा’ की जोड़ी के रूप में म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे हैं।ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज होगी. दूसरे गाने की बात करें तो इसे सचेत-परंपरा ने गाया है. वहीं, इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. गाने को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है। सचेत और पंपरा के गाए इस गाने को लेकर लोगों में क्रेज देखा जा रहा है.

Back to top button