Close
मनोरंजन

Saba Azad ने ‘बॉयफ्रेंड’ Hrithik Roshan साथ मनाया वेकेशन

मुंबई – ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सिंगर और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) कथित तौर पर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा दोनों अक्सर एक साथ नजर आते रहते हैं।ऋतिक रोशन और सबा आजाद की सोशल मीडिया पोस्ट और एक साथ स्पॉट होने से लोग कयासबाजी करते रहते हैं दोनों रिलेशनशिप में हैं।

सबा ने ऋतिक के साथ एक सेल्फी भी शेयर की, जो किसी अलग लोकेशन की लग रही है. क्लिक में, लवबर्ड्स बीनी कैप में ट्विनिंग करते हुए कैमरे के सामने स्माइल कर रहे हैं. ऋतिक ने मैचिंग बीनी के साथ ब्लैक कलर की जैकेट पहनी है, जबकि सबा ने ग्रे बीनी के साथ पेस्टल ब्लू स्वेटर पहना हुआ है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “ब्यूनस डायस (सुप्रभात)”

ऋतिक रोशन और सबा आजाद बीते साल डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट हुए हुए तब से उनके रिलेशनशिप की अटकलें लग रही हैं। वहीं, दोनों करण जौहर की 50वें जन्मदिन की पार्टी में भी एक साथ स्पॉट हुए थे। इसके बाद दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। सबा आजाद को ऋतिक रोशन की फैमिली के साथ कई बार देखा गया है। ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी की खबरें अक्सर आती रहती हैं। हालांकि, दोनों ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। बताते चलें कि ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान के साथ शादी की थी। दोनों के दो बेटे ऋहान और ऋदान हैं। साल 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने तलाक ले लिया था।

Back to top button